बौलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' से की थी. इसी फिल्म से उन्हें बौलीवुड में अच्छी पहचान मिली थी.
फिल्म 'मैंने प्यार किया' आज से करीब 29 साल पहले आई थी और इन वर्षों में बहुत कुछ बदल गया. लेकिन भाग्यश्री की लेटेस्ट तस्वीरों को देखें तो उनकी खूबसूरती और उनका ग्लैमर आज भी कायम है.
हाल ही में भाग्यश्री मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं. इन तस्वीरों में उनके चेहरे की चमक देखकर उनकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे. 49 साल की उम्र में भी भाग्यश्री बौलीवुड की कई अभिनेत्रियों को अपनी खूबसूरती से टक्कर दे रही हैं. भाग्यश्री अपने बेटे अभिमन्यु दसानी और बेटी अवंतिका दसानी के साथ अक्सर इवेंट या पार्टी में दिखाई देती रही हैं.
बता दें कि ‘मैंने प्यार किया’ के लिए फिल्मफेयर से बेस्ट डेब्यू फीमेल का पुरस्कार जीतने वाली भाग्यश्री ने फिल्म रिलीज होने के अगले साल ही यानी 1990 में हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. अब भाग्यश्री अपने परिवार को प्राथमिकता दे रही हैं. सरल स्वाभाव की नजर आने वाली भाग्यश्री के दो बच्चे हैं. 23 साल का बेटा अभिमन्यु और 21 साल की बेटी अवन्तिका है.