Lockdown के बीच सभी तरह के सामूहिक गतिविधियों सहित, शादी-विवाह जैसे फंक्शन पर ब्रेक लगा हुआ है. जिन आम लोगों से लेकर ख़ास लोगों की शादियों की डेट मार्च से लेकर जून तक फिक्स थीं सभी की डेट को कैंसिल कर इसे अगले साल के लिए खिसका दिया गया है. इसमें कई फ़िल्मी हस्तियों का नाम भी शामिल है जिनकी शादी होने वाली थी लेकिन Lockdown के चलते डेट को कैंसिल करना पड़ा.
भारतीय सिनेमा के इतिहास सबसे अधिक कमाई करनें वाली फिल्म बाहुबली  में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा डग्गुबती का अभिनेत्री तृष्‍णा कृष्‍णन और अनुष्का शेट्टी से अफेयर की खूब चर्चाएं थीं. माना जा रहा था की वह इन्हीं में से किसी को अपना जीवन साथी बनायेंगे लेकिन उन्होंने लॉकडाउन के बीच सारे कयास को विराम लगाते हुए मिहिका बजाज के साथ अपनी सगाई की घोषणा कर सबको चौंका दिया है.

राणा डग्गुबती ने बिजनेसमैन मिहिका बजाज के साथ मुस्कराते हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है और “उसने हां कर दी”. राणा नें अपने कैप्शन में मिहिका बजाज के नाम के साथ हैजटैग लगाते हुए दिल का सिम्बल भी बनाया है.

ये भी पढ़ें-इरफान खान के बेटे ने शेयर किया पिता से जुड़ा Ye Video तो फैन्स हुए

 

View this post on Instagram

 

And she said Yes 🙂 ❤️#MiheekaBajaj

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

फिल्म सेलेब्रेटीज से मिल रहीं बधाइयाँ
राणा डग्गुबती के सगाई की घोषणा के बाद उनके लिए बधाइयों का तांता सा लग गया है. बधाई देंने वालों में साऊथ से लेकर हिंदी फिल्‍म जगत के कई बड़े एक्टर्स का नाम भी शामिल है. इसमें अनिल कपूर, कृति खरबंदा, कियारा आडवाणी, श्रुति हासन, हंसिका मोटवान, काजल, तमन्ना भाटिया,राम चरन, दुल्कर जैसे सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

Happy happy to you brother ?❤️

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनिल कपूर नें बधाई देते हुए लिखा है “बधाई हो मेरे हैदराबाद के बेटे, मैं बहुत खुश हूं, सबसे शानदार चीज जो तुम दोनों के साथ हुई है” काजल अग्रवाल नें लिखा है बधाई हो राणा और महिका. कीर्ति खरबंदा ने लिखा “राणा ये जानकर आपके लिए मुझे बहुत खुशी हुई. बधाई.”

कौन है मिहिका बजाज
राणा डग्गुबती नें जिसके साथ शादी रचाने का फैसला किया है उसके बारे में जाननें के लिए उनके फैन्स में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. इंटरनेट पर मिहिका बजाज के बारे में सर्च करनें वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें-कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, ‘क्राइम पेट्रोल’ फेम Shafique Ansari

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से मिहिका बजाज के बारे में जो जानकारी मिली है उससे यह पता चला है की मिहिका की इवेंट मैनेजमेंट डेकोरेशन की कम्पनी है, जिसका नाम डियू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो है.  मिहिका नें इस एरिया में डिप्लोमा भी कर रखा है.  वह सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं.

राणा डग्गुबती हिंदी फिल्मों में भी हैं सक्रिय
राणा डग्गुबती साऊथ के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं. उन्होंने हिंदी की कई फ़िल्में की हैं. लेकिन उन्हें असल पहचान बाहुबली के भल्लालदेव  के रोल से मिली. उन्होंने हिंदी में “दम मारो दम से” से डेब्यू किया था इस फिल्म में वह अभिषेक बच्चन के साथ नजर आये थे. फ़िल्म में उनके अपोजिट बिपाशा बसु थीं. इस फिल्म के बाद वह हिंदी आई फिल्म डिपार्टमेंट, यह जवानी है दीवानी और बेबी में नज़र आये. उनकी आने वाली फिल्म ‘हाथी मेरा साथी’  है जो रिलीज होने वाली थी लेकिन  Lockdown के चलते इसकी रिलीजिंग डेट को टाल दिया गया है.
सगाई के घोषणा का लिंक

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...