साउथ फिल्म की अदाकारा तमन्ना भाटिया के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कोरोना की शिकार हो गई हैं. जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामने आ रही खबरों की माने तो तमन्ना भाटिया अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं. इसी दौरान उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस होने लगें.
जिसके बाद अदाकारा की जांच रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई. फिलहाल तमन्ना भाटिया का इलाज हैदराबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले तमन्ना भाटिया ने खुलासा किया था कि उनके माता –पिता भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए थें. आगे उन्होंने खुलासा करते हुए लिखा था मैं और मेरे स्टॉफ पॉजिटीव पाएं गए हैं. उन्होंने कहा था कि इसकी जानकारी हमने प्रशासन को दे दी है. भगवान की दुआ से हम सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 14’ के बेडरूम को देखकर फैंस हुए हैरान, तोड़े गए कोरोना के
बता दें कि हैदराबाद जानें से पहले तमन्ना भाटिया मुंबई के एक सैलून में स्पॉट कि गई थीं. बाहुबली अदाकारा तमन्ना भाटिया जल्द ही फिल्म ‘सीटीमार’ में नजर आएंगी. अदाकारा के एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं. इस फिल्म में वह ज्वाला रेड्डी के किरदार में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- एक्सपायरी डेटः प्यार,धोखा,विश्वास और प्रतिशोध की साधारण कथा
इसी बीच अदाकारा के फैंस उनकी सलामति के लिए दुआ कर रहे हैं. सभी चाहते हैं कि वह जल्द ठीक होकर वापस घर आ जाए. फिलहाल तमन्ना भाटिया ठीक हैं लेकिन उनका इलाज अस्पताल में ही चल रहा है. तमन्ना भाटिया कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. वहीं तमन्ना भाटिया को सबसे ज्यादा बाहुबली फिल्म में पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थीं.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ के आखिरी एपिसोड में होगी इस शख्स की मौत, क्या एक हो
View this post on Instagram
फिलहाल वह कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है, अभी सभी एक ही चीज जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं.