जुलाई माह में लंदन में संपन्न ‘‘लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल’’ के दौरान 14 से बीस जुलाई के बीच चार दिन दिखायी गयी निर्माता अजय देवगन और लेखक व निर्देशक लीना यादव की फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ को काफी पसंद किया गया. सूत्रों के अनुसार लंदन के दर्शकों ने इस फिल्म में मौजूद हिंसा व सेक्स दृश्यों के साथ साथ अति गंदी गंदी गालियों का जमकर मजा उठाया. इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के प्रदर्शन के ‘‘बीबीसी वर्ल्ड न्यूज’’ के स्टूडियो जाकर ‘लाइव’ बातचीत करते हुए फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ के निर्माता अजय देवगन ने कहा-‘‘हम अपनी इस फिल्म के माध्यम से मानवता का संदेश दे रहे हैं.’’ इसी बातचीत के दौरान अजय देवगन ने कहा-‘‘हमें गर्व है कि हमने ऐसी फिल्म बनायी.’’ जबकि फिल्म की लेखक व निर्देशक लीना यादव ने कहा-‘‘गांव में सेक्स कैसे होता है, उसे दिखाने के लिए यह कहानी बतायी है. इस फिल्म में हमने पुरुषों द्वारा औरतों की प्रताड़ना का चित्रण किया है.’’
लंदन में संपन्न इस फिल्म फेस्टिवल व लंदन में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के साथ फिल्म के निर्माता अजय देवगन व लीना यादव की खास बातचीत के ठीक एक माह बाद 14 अगस्त को ‘‘यूट्यूब’’ पर फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ के दो सेक्स सीन का वीडियो लीक हो गया. इनमें से एक वीडियो में आदिल हुसेन और राधिका आप्टे के बीच संभोग दृश्य का वीडियो है. तो दूसरे वीडियो में राधिका आप्टे और तनिष्ठा चटर्जी एक दूसरे के खुले वक्षस्थलों के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं. इन दोनों वीडियो में सेक्स के साथ साथ ‘‘फ्रंट न्यूडिटी’’ है. अब इन दोनो वीडियों को लीक कर कौन सी मानवता का संदेश पहुंचाया जा रहा है, यह बात हमारी समझ से परे है? दूसरी बात क्या औरत की प्रताड़ना के चित्रण के लिए इन दोनों दृश्यों का फिल्म में होना अति आवश्यक है?
वास्तव में फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ के राधिका आप्टे वाले इन दोनों सेक्स दृश्यों के वीडियो के लीक होने के बाद कई तरह के सवाल और कई तरह की बातें बौलीवुड में हो रही हैं. सूत्रों की माने तो भारत के सिनेमा घरों में फिल्म ‘पार्च्ड’ को प्रदर्शित करने के लिए इस फिल्म को ‘‘सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टीफिकेशन’’ के पास भेजा गया है. सूत्रों का दावा है कि यह फिल्म अभी भी ‘‘सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टीफिकेशन’’ में फंसी हुई है. ‘‘सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टीफिकेशन’’ को फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ में मौजूद अनगिनत गंदी व भद्दी गालियों एवं कई दृश्यों पर आपत्ति है. सूत्रों की माने तो फिल्म ‘‘पार्च्ड” के राधिका आप्टे वाले जिन दो सेक्स सीन का वीडियो इंटरनेट पर लीक किया गया है, उन पर ‘‘सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टीफिकेशन’’ को सबसे ज्यादा आपत्ति है. तो क्या निर्माता ने ‘‘सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टीफिकेशन’’ पर दबाव बनाने के लिए या चुनौती देने के लिए यह वीडियो लीक किए हैं? इन दृश्यों को इंटरनेट पर लीक करके कहीं यह संदेश देने का प्रयास तो नही किया गया कि ‘‘सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टीफिकेशन’’ को जो करना हो वह करे, हमने तो दर्शकों तक यह दृश्य पहुंचा दिए.
इस तरह की चर्चाओं की सबसे बडी वजह यह भी है कि यह वीडियो सेंसर बोर्ड से लीक नहीं हुए हैं, इस बात को फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ के एक निर्माता असीम बजाज एक अंग्रेजी दैनिक से बात करते हुए कबूल कर चुके हैं. वैसे भी अब ‘‘सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टीफिकेशन’’ ने फिल्म निर्माताओं से फिल्म का डीवीडी नहीं बल्कि फिल्म को डीसीपी फार्मेट में लेना शुरू कर दिया है, इससे अब ‘‘सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टीफिकेशन’’ से फिल्म के लीक होने की सारी संभावनाएं खत्म हो गयी हैं. तभी तो फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ के एक निर्माता असीम बजाज ने मुंबई के एक अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र से कहा है कि यह लीक नहीं है, बल्कि उन्हे लगता है कि अमेरिका या फ्रांस से किसी ने यह वीडियो अपलोड कर दिया है, क्योंकि अमेरिका व फ्रांस में यह फिल्म प्रदर्शित हुई है.
तभी तो एक अंग्रेजी अखबार से फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ के एक निर्माता ने कहा है-‘‘राधिका आप्टे मेरी बहन की तरह हैं. हमने औरत का शोषण करने या नारी को एक पदार्थ की तरह फिल्म में उपयोग नहीं किया है. हमने फिल्म सेंसर बोर्ड के पास भेजी है. यह दृश्य फिल्म के कथानक का अहम हिस्सा हैं. हम इन दृश्यों को लेकर शर्मिंदा नहीं है.’’ वहीं बौलीवुड का एक तबका राधिका आप्टे के इन लीक हुए सेक्स सीन को फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ के प्रचार का एक हथकंडा भी मान रहा है.
इतना ही नहीं असीम बजाज ने यह भी स्वीकार किया है कि उनका ईरादा भारत में इस फिल्म के प्रदर्शन से पहले इन दोनों सीन में राधिका आप्टे के ब्रेस्ट/वक्षस्थल और शरीर के अन्य हिस्सों को ब्लर कर देने का था. असीम बजाज ने यह भी दावा किया है कि इन दृश्यों के लीक होने से वह काफी आहत हैं. मगर मानवता का संदेश देने की बात करने वाले फिल्म ‘पार्च्ड’ के ही निर्माता अजय देवगन इन सीन के लीक पर चुप्पी साधे हुए हैं.
वैसे असीम बजाज ने आगे कहा है-‘‘इन वीडियों में ऐसा कुछ भी नही है, जिस पर बवाल मचाया जाए. हमारे यहां सेक्स को लेकर कुछ ज्यादा ही हल्ला किया जाता है. हमारे देश में बलात्कार के वीडियो खुलेआम देखे जाते हैं. मगर सेक्स अभी भी हौव्वा बना हुआ है. यह फिल्म उन औरतों की कहानी है, जो उनको पीसने की लगातार चली आ रही प्रथा के खिलाफ उठ खड़ी होती हैं.’’
जबकि सेक्स सीन में राधिका आप्टे के साथ नजर आ रहे अभिनेता आदिल हुसेन इस दृश्य के लीक होने से परेशान हैं. उन्होने एक अन्य अंग्रेजी अखबार से कहा है- ‘‘जब कल मुझे दृश्य के लीक होने के बारे में पता चला, तो मुझे बड़ा अजीब सा लगा. इससे पता चलता है कि कैसे यौन संबंध हमारे देश में लोगों को पागल कर रहे हैं. तभी तो आप प्रेम दृश्य व सेक्स दृश्य ही लीक करते हैं. इससे यह बात उजागर होती है कि हम सभी सेक्स के प्रति कितना उतावले रहते हैं, मगर हम सेक्स को लेकर खुलकर बात करना पसंद नहीं करते. हम इसे कालीन के नीचे ढंककर रखना पसंद करते हैं.
इंटरनेट पर लीक इस वीडियो को शीर्षक दिया गया है-‘‘राधिका आप्टे सेक्स सीन’’. इस पर टिप्पणी करते हुए आदिल हुसेन कहते हैं-‘‘इसे ‘आदिल हुसेन सेक्स सीन’ शीर्षक क्यों नहीं दिया गया. इससे भी भारत मे प्रचलित पितृसत्तात्मकता की मानसिकता ही उजागर होती है. यदि एक पुरूष यह सब करता, तो अलग बात हो जाती. मगर एक औरत कर रही है,इसलिए इसका हौव्वा बनाया जा रहा है. जबकि पश्चिमी देशों में इस तरह के सीन बहुत सामान्य तरीके से फिल्मों में दिखाए जाते हैं. यह सीन लीक करने का काम भी किसी औरत ने नहीं बल्कि पुरूष ने ही किया होगा. और वह भी कोई न कोई भारतीय आदमी.’’
फिल्म की कहानी गुजरात दूर दराज के एक गांव में पुरूष दासता और पितृसत्ता की सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ने पर आमादा तीन औरतों की है. जी हां! फिल्म ‘‘पार्च्ड’’ की कहानी गुजरात की तीन औरतों की है. तीनों की परिस्थितियां अलग अलग हैं. सूत्रों के अनुसार फिल्म मे सुरवीन चावला एक वेश्या है, जो कि सर्कस का हिस्सा बनकर गांवव आयी हुई है. जबकि राधिका आप्टे और तनिष्ठा चटर्जी एक ही गांव में पड़ोसी हैं. तनिष्ठा चटर्जी विधवा है, तो वहीं राधिका आप्टे का पति उसकी इसलिए पिटायी करता है कि उसने अब तक उसे बच्चा नहीं दिया. सुरवीन, राधिका आप्टे को लेकर आदिल हुसेन के पास ले जाती है.
बौलीवुड में यह चर्चाएं भी गर्म है कि फिल्म‘‘पार्च्ड’’ के निर्माताओं रअजय देवगन और असीम बजाज को अपनी फिल्म के कथानक पर भरोसा नही है, इसलिए सेक्स दृश्यों को इंटरनेट पर लीक कर ललचाने का काम किया गया है, मगर यदि यह सीन फिल्म में ज्यों का त्यों उस वक्त न रहे, जब फिल्म सिनेमाघर में होगी, तो..इसे दर्शकों के संग धोखाधड़ी ही कहा जाएगा.