Nitin Desai Death : बीते दिन यानी 2 अगस्त 2023 को आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने अपने खालापुर स्थित स्टूडियो में सुसाइड कर ली थी. उनकी अचानक से हुई मौत ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला दिया है. हालांकि अब तक उनकी (Nitin Desai) आत्महत्या करने के पीछे के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस को अब इस संबंध में एक लेटर और एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली है.

बेटे को दी थी रिकॉर्डिंग की हिंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पता चला है कि ‘नितिन (Nitin Desai) ने फांसी लगाने से लेकर अंतिम संस्कार तक की प्लानिंग कर रखी थी. जिस रात उन्होंने फांसी लगाई थी, उससे एक दिन पहले उन्होंने सिक्योरिटी से स्टूडियो की सारी चाबियां ले लीं थी और अपने बेटे से कहा था कि उन्हें स्टूडियो में अकेला छोड़ दें क्योंकि उन्हें कुछ जरूरी काम करना है.’ इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को गेट तक छोड़ा और उससे अगली सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक स्टूडियो आने को कहा. साथ ही उससे कहा कि, ‘वो मेरी एक रिकॉर्डिंग वीडियो देखे, जो उसे स्टूडियो नंबर 10 में मिलेगी.''

https://www.instagram.com/p/CoKV3Xitend/?utm_source=ig_embed&ig_rid=376f3d07-6339-4f2e-91d6-0963f5a32163

जानें कैसे लगाई फांसी

आपको बता दें कि, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai Death) ने मराठी पावूल पढ़ते पुढे, स्टूडियो नंबर 10 के सेट पर फांसी लगाई थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि "उन्होंने सबसे पहले रस्सी के साथ एक धनुष और तीर खींचा. फिर धनुष और तीर पर एक सीढ़ी रखी और खुद को लटका लिया."

रिकॉर्डिंग में किन-किन बातों का किया गया जिक्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि "सुसाइड करने से पहले नीतिन (Nitin Desai Death) ने अपनी एक वीडियो रिकॉर्डिंग की थी, जिसमें उन्होंने एनडी स्टूडियो को उनसे दूर न करने का जिक्र किया है. साथ ही ये भी कहा कि उनका अंतिम संस्कार उनके स्टूडियो नंबर 10 में ही किया जाए." हालांकि जांच में पता चला है कि नीतिन लंबे समय से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे और उन पर करीब 252 करोड़ रुपए का कर्ज था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...