अति बोल्ड व तेज तर्रार अदाकारा अर्शी खान ने टीवी के रियालिटी शो ‘‘बिग बौस सीजन 11’’ में अपनी अदाओं से सनसनी फैलाई थी. अब वह एक बार फिर सनसनी फैला रही हैं, मगर इस बार वह हाल ही में बाजार में आए म्यूजिक वीडियो ‘‘नखरे’’ में सनसनी फैला रही हैं. इस वीडियो में विन मुग्दिल के साथ अर्शी खान की अति गर्मागर्म केमिस्ट्री हर किसी को अपनी तरफ खींच रही है.

जी हां! ‘‘पौप कल्चर मीडिया’’ द्वारा प्रस्तुत म्यूजिक वीडियो के गीत ‘‘नखरे’’में विन मुग्दिल के संग अर्शी खान अपनी अदाओं से सनसनी फैला रही हैं. जबकि इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशक आदित्य सिंह राजपूत ने इस म्यूजिक वीडियो में अर्शी खान को नेक्स्ट डोर गर्ल का लुक दिया है, पर इस लुक में भी वह लोगों को अपनी तरफ आकर्शित कर रही हैं.

वास्तव में नेक्स्ट डोर गर्ल होते हुए भी इस म्यूजिक वीडियो में अर्शी खान बिकनी अवतार में नजर आ रही हैं. गीत ‘‘नखरे’’ की कहानी के अनुसार इसमें विन मुग्दिल रहस्यमय प्रेमी के किरदार में हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...