टीवी के एक कार्यक्रम में मलाइका अरोड़ा द्वारा अर्जुन कपूर के संग अपने रिश्ते को स्वीकार करने के बाद से इनकी शादी की चर्चाएं शुरू हो चुकी है. सूत्रों की माने तो अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अप्रैल माह में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
सूत्र दावा कर रहे हैं कि यह शादी हिंदू रीति रिवाज या पंजाबी रीति रिवाज की बजाए क्रिश्चिन रीति रिवाज के साथ होगी. इतना ही नहीं बौलीवुड में चर्चांएं गर्म हैं कि अर्जुन कपूर और मलाइका ने संयुक्त रूप से मुंबई के अंधेरी इलाके के लोखंडवाला में एक आलीशान फ्लैट भी खरीदा है, जिसका इंटीरियर किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो अर्जुन कपूर के पास फिलहाल आशुतोष गोवारीकर निर्देशित फिल्म ‘पानीपत’ ही है, जिसकी शूटिंग वह मार्च माह में पूरी कर लेंगे.