OMG 2 : लंबे समय से बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. जहां कुछ फिल्मों की कहानी न तो फैन्स के दिलों में जगह बना पाई. तो वहीं कई बड़े स्टार्स भी लोगों का दिल जीतने में असफल रहें, जिसके कारण मेकर्स को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसलिए मेकर्स अपनी फिल्मों को चलाने के लिए उनमें कुछ ऐसे सीन्स व डायलॉग्स ड़ाल देते है, जिससे वो विवादों में घिर जाएं और लोग उसे देखने के लिए सिनेमाघरों तक खीचे चले आए.
हालांकि इनमें से कई फिल्मों पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची भी चलाई है. द कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी, 72 हूरें और आदिपुरुष जैसी कई फिल्मों पर सेंसर बोर्ड ने अपना फैसला सुनाया है. वहीं अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) का नाम भी शामिल होने जा रहा है.
https://www.instagram.com/reel/Cui6Bsqp6Sz/?utm_source=ig_web_copy_link
रिलीज से पहले अक्षय की फिल्म पर गिरी गाज!
दरअलव, जल्द ही खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया जा चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन कुछ लोगों को ये टीजर पसंद नहीं आया है. इसमें एक सीन है, जिसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है. इस सीन को देखने के बाद यूजर्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसलिए अब ओएमजी 2 को लेकर सेंसर बोर्ड भी सतर्क हो गया है.
जहां पहले खबर आई थी कि इस फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगा दी गई है, तो वहीं अब कहा जा रहा है कि फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले इसे रिव्यु कमेटी को दिखाया जाएगा.