Hema Malini & Dharmendra Story : बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता हैं. शादी के 43 साल बाद भी दोनों का प्यार बरकरार है, लेकिन दोनों के फैंस को एक बात को लेकर हमेशा सवाल रहता है कि शादीशुदा होने के बावजूद भी दोनों अलग-अलग घर में क्यों रहते हैं? क्या दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई होती है? आदि-आदि.

हालांकि, इस सवल पर पहली बार हेमा मालिनी (Hema Malini) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों वह धर्मेंद्र के साथ एक ही घर में नहीं रहती हैं.

क्यों हेमा ने धर्मेंद्र से बनाई दूरी?

हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है. जब उनसे सवाल पूछा गया कि आज के समय में उन्हें फेमिनिस्ट आइकन के तौर पर देखा जाता है. जो खुद के अलग घर में रहती हैं. तो इस सवाल पर हेमा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘फेमिनिज्म सिंबल? मेरा मानना है कि कोई भी इस तरह का बनना नहीं चाहता है. ये तो बस खुद-ब-खुद हो जाता है.’

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘कोई भी इस तरह की जिंदगी नहीं चाहता है. हर किसी को अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना पसंद आता है. आखिर कैसे कोई अपने परिवार से दूर रहकर खुश हो सकता है? हर एक औरत को पति, बच्चे और एक नॉर्मल लाइफ चाहिए ही होती है, लेकिन कुछ कारणों से मैंने खुद को इन चीजों से अलग किया.’

क्या धर्मेंद्र से दूर रहने पर हेमा को होता है दुख?

वहीं जब उनसे (Hema Malini) बच्चों और पति से दूर रहने पर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘इस बात का बिल्कुल भी दुख नहीं है. मैं खुश हूं कि मैंने अपने दोनों बच्चों को पाला, उन्हें बड़ा किया.’ इसके आगे हेमा ने कहा, ‘बिल्कुल, धर्मेंद्र मेरे साथ हर जगह पर रहते थे. उन्हें अपने बच्चों की शादी की चिंता भी होती थी. हालांकि मैं उनसे हर बार कहती थी कि सब हो जाएगा.’

ड्रीमगर्ल को कब दिल दे बैठे थे धर्मेंद्र ?

आपको बता दें कि, साल 1980 में हेमा और धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि शादी के लिए उन्होंने (Hema Malini & Dharmendra Story) अपना धर्म भी बदला था. दरअसल हेमा से धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी थी. 19 साल की उम्र में उनकी प्रकाश कौर से पहली शादी हुई थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं. लेकिन जब धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कदम रखा तो वह हेमा मालिनी को दिल दे बैठे, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं और दोनों की ही शादी हो चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...