डिप्रेशन के चलते फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की जांच का अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है .और अब मराठी फिल्मों के लोकप्रिय 32 वर्षीय अभिनेता आशुतोष भाकरे ने नांदेड़ में अपने माता-पिता के घर में 29 जुलाई को आत्महत्या कर ली.

बुधवार की दोपहर में आशुतोष की पत्नी मयूरी अपनी सास के साथ नांदेड़ के बंगले के निचले हिस्से  में बैठकर बातें कर रही थी. आशुतोष ऊपर अपने कमरे में सोने के लिए गए थे. कमरे में अंदर से उन्होंने कड़ी लगा रखी थी. पर घरवालों ने खिड़की से देखा कि उन्होंने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.दरवाजा तोड़कर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ,पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-कोरोनावायरस से हुई सीरियल “भाखरवाड़ी” के एक कर्मचारी की मौत, 8 लोग संक्रमित

 

View this post on Instagram

 

मन का असे….. Song out soon ❤️❤️❤️❤️ . . . #staytuned #31divas

A post shared by Mayuri 🙂 (@mayurideshmukhofficialll) on

ये भी पढ़ें-सुशांत के पिता की FIR के बाद अग्रिम जमानत के लिए अदालत जाएंगी रिया

आशुतोष भाकरे को सफल मराठी फिल्मों ‘भाकर’ और “इचार ठरला पक्का” में अभिनय के लिए याद किया जाएगा. आशुतोष की पत्नी मयूरी देशमुख मराठी फिल्मों व टीवी सीरियलों की चर्चित अभिनेत्री हैं.

आशुतोष भाकरे मुंबई में ही रहते थे.

ये भी पढ़ें- कसौटी जिंदगी की 2: 4 लोगों को कोरोना होने के बाद एरिका ने लिया ये बड़ा फैसला

पर एक माह पहले वह नांदेड़ में अपने माता पिता के पास रहने गए थे. उनकी आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि आशुतोष पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे .पुलिस सूत्रों के अनुसार आशुतोष भाकरे ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात का विश्लेषण किया था कि एक इंसान आत्महत्या कर अपनी जिंदगी क्यों खत्म कर सकता है.

 

View this post on Instagram

 

My support system ♥️ @mayurideshmukhofficialll … #Ineedyou #mybae❤️

A post shared by Ketki Palav (@ketkivilas) on

आशुतोष भाकरे और मयूरी देशमुख ने  21 जनवरी 2016 को शादी की थी, आशुतोष और मयूरी ने प्रेम विवाह किया था. मयूरी देशमुख को टीवी सीरियल “खुलता राखी खुलता” से अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली. आशुतोष ने फिल्मों में अभिनय करने के अलावा कुछ नाटकों का निर्माण भी किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...