बौलीवुड में इन दिनों दीवाली पार्टियों की धूम मची है. इन पार्टियों के लिए बौलीवुड जगत के स्टार्स पूरे जोश के साथ सज-संवर कर इस उत्सव का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख और सलमान खान की बहन अर्पिता की प्री-दीवाली पार्टी के बाद अब सेलिब्रिटी डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की प्री-दीवाली पार्टी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है और सुर्खियां बटोर रही है.
अबू जानी और संदीप ने इस पार्टी का अपने घर पर ही आयोजन किया था. यहां बौलीवुड के कई सितारे नजर आए. लेकिन पार्टी में अगर अपने लुक से किसी ने जादू बिखेरा तो वह थी अमिताभ की नातिन नव्या और सैफ की बेटी सारा. जी हां, इस पार्टी में सारी लाइम लाइट नव्या नवेली नंदा और सारा अली खान पर रहीं. बता दें कि सारा अली खान जल्द ही फिल्म केदारनाथ से बौलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहीं है. इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत की जोड़ी नजर आने वाली है.
सारा यहां अपनी मां अमृता के साथ नजर आईं, तो वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन अपनी मां श्वेता नंदा और मामा अभिषेक बच्चन के साथ यहां नजर आईं. यूं तो इस पार्टी में कई सारे सिलेब्स मौजूद थे, लेकिन मां बेटी की यह जोड़ी स्टाइल के मामले में सब को टक्कर देती दिखीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे