बौलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हेमा की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी और उनके पास कोई फिल्म नहीं थी. ऐसे में हेमा मालिनी ने बी ग्रेड फिल्मों में काम कर पैसा कमाया था. बात तब की है जब पहली डिलिवरी होने के बाद वह फिल्में ढूढ़ रही थीं.
उस समय हेमा को पैसों की जरूरत थी क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें नोटिस भेजा हुआ था. इस नोटिस के तहत उन्हें जल्द से जल्द इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जुर्माने के तौर पर भरना था. इस किस्से का जिक्र बौलीवुड एक्टर अन्नू कपूर ने अपने एक रेडियो शो में किया था. शो के मुताबिक हेमा इस काम में धर्मेंद्र की मदद नहीं लेना चाहती थीं. वह चाहती थी कि वो अपनी कमाई हुई पैसों से इस पेनल्टी को अदा करें.
उसी दौरान हेमा के पिता भी चल बसे हेमा के लिए वह दौर काफी कठिनाइयों से भरा हुआ था. ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि उन्हें जिस तरह की फिल्में भी मिलेगी वो उन्हें करेंगी. इसी सोच के साथ उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. हेमा ने ‘रामकली’ नाम की बी ग्रेड फिल्म में काम किया. इस फिल्म से उन्हें काफी सफलता मिली और इसके बाद कई बी ग्रेड के डायरेक्टर उनके पास फिल्मों के औफर लेकर जाने लगे.
हेमा को उनका अपने घर पर आना पसंद नहीं था लेकिन पैसों की जरूरत की वजह से वह उन्हें मना भी नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद उन्होंने कई और बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया और साथ ही डांस शो भी किए. लगभग दस साल की कड़ी मेहनत के बाद वह इस पेनल्टी को भरने में कामयाब हुई.