69th National Film Awards List : साल 2021 में होने वाले 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नामों से पर्दा उठ चुका है. बीते दिन दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां देशभर से आए कलाकारों को सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता हैं. ये अवॉर्ड वर्ष 2021 के लिए दिए गए हैं. इस कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर सिंगर तक को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है. तो आइए जानते हैं इस साल (69th National Film Awards List) कौन सा अवॉर्ड किस एक्टर और एक्ट्रेस क मिला.

https://www.facebook.com/aliabhatt/posts/pfbid0iR4o35dosaqZM5atZ9J6XHsxd9AuzCvK39mFzs1JKSHTEUqvvyvCjgPkieMEekS4l

 

विक्की की 'सरदार उधम' ने जीते पांच अवॉर्ड

आपको बता दें कि इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार (69th National Film Awards List) दो अभिनेत्रियों को मिला है. आलिया भट्ट और कृति सेनन दोनों को ही बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है. आलिया (alia bhatt) को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' में शानदार अभिनय करने के लिए ये पुरस्कार दिया गया. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा: द राइज'  में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अपने नाम किया.

इसके अलावा अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' ने पांच अवॉर्ड जीते, जिनमें से सबसे सर्वश्रेष्ठ 'बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म' का अवॉर्ड रहा. वहीं आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया.

पंकज त्रिपाठी को भी मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड

इसके अलावा फिल्म 'आआरआर' के 'कोमुराम भीमुडो' गाने के लिए सिंगर काला भैरव को बेस्ट प्लेबैक मेल का अवॉर्ड (69th National Film Awards List) मिला. वहीं फिल्म ‘‘इराविन निझाल’’ के गाने ‘‘मायावा छायावा’’ के लिए सिंगर श्रेया घोषाल को बेस्ट प्लेबैक फीमेल के अवॉर्ड से नवाजा गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...