देश की अधिकतर नदियां एक ही दिशा में बहती हैं. यह दिशा है पश्चिम से पूर्व. सारी नदियों का बहाव पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर ही है. पर क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी भी नदी है, जो पश्चिम से पूर्व नही बहती है. आपको बता दें, यह नदी पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बहती है. विपरीत दिशा में बहने वाली उस नदी का नाम है नर्मदा.
नर्मदा नदी का एक अन्य नाम रेवा भी है.गंगा सहित अन्य नदियां जहां पश्चिम से पूर्व की ओर बहते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं, वहीं नर्मदा नदी बंगाल की खाड़ी की बजाय अरब सागर में जाकर मिलती है.
ये भी पढ़ें- एक डौक्टर जो भिखारियों का करता है मुफ्त इलाज
नर्मदा नदी भारत के मध्य भाग में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली मध्य प्रदेश और गुजरात की एक मुख्य नदी है, जो मैखल पर्वत के अमरकंटक शिखर से निकलती है. इस नदी के उल्टा बहने का भौगोलिक कारण इसका रिफ्ट वैली में होना है, जिसकी ढाल विपरीत दिशा में होती है. इसलिए इस नदी का बहाव पूर्व से पश्चिम की ओर है.
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे बुजुर्ग मगरमच्छ