जानकारी

जहर, दहशत और खौफ के साये एहसास से बना एक ऐसा नाम जिस के जबान पर आते ही झुरझुरी छूट जाती है. ‘जहर’ शब्द सुनते ही मन कसैला होना शुरू हो जाता है, क्योंकि जहर से कहीं ज्यादा जहर का मनोविज्ञान बहुत जहरीला यानी डरावना है.

जहर हमेशा मौत का बायस नहीं होता. तमाम अलगअलग स्थितियों, परिस्थितियों में जहर जीवन देते हैं. ये खुशियां भी देते हैं. जी हां, यह मजाक नहीं, सौ फीसदी सच है. आज की तारीख में मैडिकल साइंस अपनी तमाम उन्नति और भावी योजनाओं के लिए एक नहीं, अनेक किस्म के जहर पर निर्भर है क्योंकि जहर जीवन भी दे रहे हैं और इसे खूबसूरत भी बना रहे हैं.

ये कई किस्म के जहर ही हैं जो हमें तमाम असहनीय दर्दों और कई दूसरी भीषण किस्म की तकलीफों से छुटकारा दिलाते हैं. ये सीधे कुदरत से हासिल, कुदरत के कुनबे में मौजूद कई तरह के जहरीले जानवरों से हासिल और इंसानी दिमाग से कारखानों में तैयार किए गए हैं. जहर से बनी आज एकदो नहीं, सैकड़ों दवाइयां हैं जो हमें स्वस्थ रखती हैं और हमारी जिंदगी को आसान व आकर्षक बनाती हैं.

जीवन देता जहर

जहर से बनी दवाइयां हमें सिर्फ जीवन ही नहीं दे रही हैं, बल्कि इस जीवन के प्रतिनिधि शरीर को जहर कई तरीकों से खूबसूरत भी बना रहा है. चेहरे पर बुढ़ापा थोपने वाली ? झुर्रियों को भगा कर जवानी की ताजगी देने वाला ऐसा ही एक इंजैक्शन जहर से बनता है, नाम है बोटोक्स.

जी हां, सूचनाओं और अफवाहों की कौकटेल में आप ने तमाम सैलिब्रिटीज का नाता इस इंजैक्शन से पड़ा होगा. यह बेहद खतरनाक जहर से ही बनता है. बोटोक्स का इंजैक्शन बहुत महंगा होता है, फिर भी सुंदर यानी जवान दिखने की चाहत से सस्ता होता है. यही कारण है कि नोटों की संख्या जिन्हें परेशान नहीं करती वे इस का भरपूर आनंद लेते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...