यह फोटो इटली के मटेरा प्रांत में स्थित शहर क्रास्को का है, जिसे 540 ईस्वी में यूनानियों ने बसाया था. दुश्मनों पर निगाह रखने के लिए क्रास्को को 400 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बसाया गया था. भूकंप जोन में होने के कारण यहां रहने वाले लोग धीरेधीरे इस जगह को छोड़ कर अन्य जगहों पर चले गए.
1980 में यहां इतना भीषण भूकंप आया कि शहर लोगों से खाली हो गया. कुछ मर गए तो कुछ दूसरी जगहों पर चले गए. इसीलिए इस शहर को घोस्ट सिटी (भुतहा शहर) कहा जाने लगा. यह शहर भले ही लोगों से खाली हो गया, लेकिन फिल्मकारों के लिए यह जगह शूटिंग के लिए पसंदीदा बन गई. यहां पर हौलीवुड की एक दरजन से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- अजब गजब: चूहा पकड़ने का संदेश मिलेगा आपके फोन पर
इटली के मटेरा प्रांत में स्थित क्रास्को को भले ही घोस्ट सिटी कहा जाता हो, हकीकत में यहां भूत जैसी कोई चीज नहीं है. अलबता यहां रोमांचक और डरावनी फिल्मों की शूटिंग जरूर होती है.