रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल के सदभावना दूत और बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने खेल के महाकुंभ में भाग ले रहे खिलाड़ियों को उनकी आधिकारिक जर्सी सौंपने के बाद ब्राजील जाने लेकिन देर से लौटने यानि पदक के साथ वापस आने की शुभकामनाएं दी.

ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के विदाई कार्यक्रम में सलमान और मशहूर संगीत निर्देशक ए आर रहमान विशेष तौर पर उपस्थित थे. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों को उनकी जर्सी और गुलदस्ते भेंट किये.

इससे पहले आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन, महासचिव राजीव मेहता और जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने रियो के लिये भारतीय खिलाड़ियों की आधिकारिक जर्सी और ब्लेजर को पेश किया.

जितनी देर से हो आना

सलमान ने समारोह में मौजूद ऐथलीटों को एक और सलाह दी. उन्होंने कहा कि आपसे बस यही कहूंगा कि जा रहे तो वहां से जितनी देर से हो सके वापस लौटना. उनके कहने का मतलब था कि जो खिलाड़ी जितनी देर तक मैदान में टिका रहेगा उसके उतने ही आगे तक जाने की संभावना होगी और वह मेडल जीतेगा.

प्रेशर में नहीं रहना

उन्होंने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से पूछा कि क्या आप प्रेशर में खेलती हैं. इस पर सानिया ने कहा कि हां वह मैदान पर प्रेशर में होती हैं. सलमान ने कहा कि यह अपना-अपना अंदाज होता है कि कोई प्रेशर लेता है और कोई प्रेशर देता है. मगर आपमें से कोई प्रेशर में मत रहना. सवा करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं आपके साथ है.

हाल में अपनी फिल्म सुल्तान में पहलवान की भूमिका निभाने वाले सलमान ने कहा, ‘करोड़ों देशवासियों की प्रार्थनाएं आपके साथ है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो और बाकी उपर वाले (ईश्वर) के उपर छोड़ दो. लेकिन सब कुछ उपर वाले पर ही नहीं छोड़ना.’

जाओ और उठाकर पटकोः सलमान खान

सलमान ने विदाई समारोह में एथलीटों से कहा, 'मैं आप लोगों से पहले भी मिला था तब अच्छा लगा था और जब आज मिल रहा हूं तो भी अच्छा लग रहा है. मेरा आपसे यही कहना है कि अपना बेस्ट करो और रियो से जितना लेकर आ सकते हो, ले आओ.'

सुपर स्टार ने कहा, 'पूरे देश की दुआएं और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं, बाकी आप सब ऊपर वाले पर छोड़ दो. मैं मुंबई से यहां इसलिए आया हूं कि आपको प्यार, मोहब्बत और सम्मान वाली विदाई दे सकूं. आप में जीतने की क्षमता है और आप कर सकते हैं. जाओ और उठा उठाकर पटको.'

जब हम ऑस्कर जीत सकते हैं तो ओलंपिक मेडल भी जीतेंगेः रहमान

सलमान के साथ भारतीय दल के दूसरे गुडविल एम्बैसडर और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान भी मौजूद थे. रहमान ने कहा, 'आप यह देखकर हैरान हो रहे होंगे कि यहां एक संगीतकार क्यों मौजूद है. मेरा मानना है कि संगीत दिलों को जोड़ता है. मैं पहले सोचता था कि हमें ऑस्कर क्यों नहीं मिलता है लेकिन हमें ऑस्कर मिला. इसी तरह हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत सकते हैं.'

रहमान ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, 'दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. जीतने का एक ही मंत्र है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करो और कभी उम्मीद मत छोड़ो. ओलंपिक में भी हम दुनिया को दिखा सकते हैं कि हम क्या कर सकते हैं.' रहमान ने फिर फिल्म लगान का गाना 'बढ़े चलो बढ़े चलो…' भी गाया.

सलमान और रहमान ने इस अवसर पर मौजूद भारतीय खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक की जर्सी और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. शुरुआत टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई और फिर यह सिलसिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, बी सुमित रेड्डी, किदाम्बी श्रीकांत ,पहलवान बबीता, रविंदर खत्री, हरदीप सिंह, साक्षी मलिक, संदीप तोमर और विनेश फोगाट से होता हुआ महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर तक पहुंचा.

सानिया की जोड़ीदार प्रार्थना थोंबरे, जूडोका अवतार सिंह, टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा, तैराक साजन प्रकाश और शिवानी, कुश्ती कोच जगमिंदर सिंह और कुलदीप सिंह, जिमनास्टिक कोच नंदी, टेबल टेनिस कोच संदीप गुप्ता, बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, हॉकी खिलाड़ी विकास दाहिया और जूडो कोच यशपाल को भी ओलंपिक जर्सी भेंट की गई.

पहलवान योगेश्वर दत्त कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति से हालांकि सवाल पैदा कर दिये क्योंकि वह योगेश्वर ही थे जिन्होंने सलमान को ओलंपिक दल का दूत बनाने का विरोध किया था.

आईओए सूत्रों के अनुसार योगेश्वर अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. महिला पहलवान बबिता कुमारी ने उनकी जर्सी ली.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...