सामान्य रूप से माना जाता है कि लड़के जब पहली दफा लड़कियों से मिलते हैं तो वे कई बातों पर गौर करते हैं. इस का मतलब यह नहीं कि लड़कियां लड़कों पर गौर नहीं करती. भले ही लड़के और लड़कियों के बीच स्वाभाविक आकर्षण होता है मगर जब बात शादी या रिश्ते की हो तो कुछ खूबियां हैं जिन्हें लड़की अपने होने वाले प्रेमी या जीवनसाथी में देखना चाहती हैं. आइये जानते हैं कि लड़कियां अपने दोस्त या संभावित पति में क्या खोजती हैं-

सपाट पेट फिट शरीर– साइंटिफिक जरनल सेक्सि‍योलौजी में प्रकाशित एक अध्ययन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि लड़कियां बाइसेप्स से पहले पेट पर नजर डालती हैं. अगर आप का पेट निकला हुआ नहीं है, आप फिट और स्मार्ट हैं तो लड़कियां आप के साथ जुड़ना चाहेंगी. वजह साफ़ है जो इंसान अपने शरीर की तंदुरुस्ती और सेहत का ख़याल नहीं रख सकता वह रिश्तों को ही कितना संभाल पायेगा. बढ़ा हुआ पेट कहीं न कहीं आप के आलसी स्वभाव, ढीले रवैये और अधिक खाने की आदत का परिचायक होता है. इस लिए किसी खास को पाना चाहते हैं सब से पहले अपने पेट पर काम करना शुरू करें.

लंबे पैर– यूनिवर्सिटी औफ क्रैंबिज में हुई एक स्टडी में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि महिलाओं और लड़कियों को पुरुषों के लंबे पैर आकर्षित करते हैं. इस आनलाइन सर्वे में पाया गया कि अमेरिका की 800 महिलाओं ने ऐसे मेल फिगर्स को तरजीह दी जिन के पैर औसत से थोड़े ज्यादा लंबे थे.

सफाई और व्यवस्थित जीवनशैली – लड़कियों की नजरों में आने के लिए पर्सनल हाइजीन का खास खयाल रखना जरुरी है. लड़की की नजर सब से पहले पुरुषों के बाल और दाढ़ी की ओर जाती है. लड़कियों को लड़कों के उलझे ,बेतरतीब और गंदे बाल बिल्कुल पसंद नहीं होते. अगर वे रोजाना ढंग से सेविंग नहीं करते, कोई हेयरस्टाइल मेंटेन नहीं रखते तो भी लड़कियों की नजरों में उन का आकर्षण घट जाता है. यही नहीं पहली बार किसी लड़की से मिलने जा रहे हैं तो अपने नाखूनों पर भी नजर डालना न भूलें. लड़कियों को गंदे नाखून बिलकुल पसंद नहीं आते. लड़कियां यह भी जरूर देखती हैं कि आप ने जो कपड़े पहने हैं वे साफ हैं या नहीं, कपड़े प्रेस कर के पहने हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय

बौडी लैंग्वेज– कोई भी लड़की इस बात पर जरूर ध्यान देती है कि आप खड़े कैसे होते हैं, आप का उठना-बैठना कैसा है,  दूसरों से बातचीत करते वक्त आप के बोलने का टोन कैसा होता है,  आप की चाल कैसी है, आप सीधा, कंधो को उठा कर, कौन्फिडेंट के साथ चलते हो या नहीं, दूसरों के प्रति आप का व्यवहार कैसा है वगैरह. इस लिए किसी लड़की से मिलने जाना हो तो अपनी बौडी लैंग्वेज पर जरूर ध्यान दें. लड़कियों को वे लड़के भी बिल्कुल पसंद नहीं आते जिन के शरीर से दुर्गंध आती है.

सेंस औफ ह्यूमर- लड़कियों को वे लड़के ज्यादा पसंद आते हैं जिन का सेंस औफ ह्यूमर अच्छा होता है. अगर आप बोर किस्म के इंसान है तो लड़कियां आप से दूर भागेंगी. इस लिए अपने स्वभाव को ऐसा बनाने का प्रयास करें कि आप गंभीर माहौल को भी हल्काफुल्का कर पाने में समर्थ हो सकें.

पीछे पड़ने वाला न हो – लड़कियों को हर वक्त पीछे पड़े रहने वाले मजनू जैसे लड़कों के बजाय थोड़े रिजर्व और हलके ऐटिटूड वाले लड़के पसंद आते हैं. जो लड़के बारबार अप्रोच करने और ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करते रहते हैं उन्हें ज्यादातर लड़कियां हलके में लेने लगती हैं. जरुरी है कि आप धैर्य रखना सीखें वरना बनती बात बिगड़ सकती है. किसी भी बात को ले कर अपनी पार्टनर के साथ जबरदस्ती न करें और उन्हें तनाव में न आने दें.

प्यार जाहिर करने की अदा– यदि आप किसी लड़की को प्यार करते हैं और उस की तरफ से भी स्वीकृति है तो आप को उसे स्पेशल फील कराने का प्रयास करना होगा. अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने और उस लड़की के दिल में बने रहने के लिए अपने प्यार का अहसास कराते रहे. पर इस का मतलब यह नहीं कि आप पूरी दुनिया में इस बात का ढिंढोरा पीटें. लड़कियां आप का समय चाहती हैं. आप साथ हो तो पूरी दुनिया से उन्हें कोई वास्ता नहीं होता. उसे दीवानों की तरह प्यार करें फिर देखें कैसे वह सिर्फ आप की बन कर रहेगी.

सम्मान की चाह – हर लड़की चाहती है कि उस का प्रेमी या होने वाला जीवनसाथी उस की परवाह करे, उसे इज्जत दे , उस के घर वालों के साथ प्यार से पेश आये. वह जब भी आप की आंखों में देखे तब उसे इन में अपने लिए इज्जत महसूस हो. ऐसे में उसे अहसास होता है कि आप उन्हें दिल से प्यार करते हैं और यही आप को उस की नजर में खास बनाता है.

रियल पर्सनालिटी – कुछ लड़कों की आदत होती है कि बातबेबात वे लड़कियों के आगे अपनी शेखी बघारने लगते हैं. अपनी नौलेज, इनकम या लुक से सम्बंधित बातें बढ़ाचढ़ा कर बोलते हैं. ताकि लड़कियां इम्प्रेस हो जाएं पर होता इस का उल्टा है. बनावटी लड़के कभी भी लड़कियों को पसंद नहीं आते. उन्हें हर समय रियल रहने वाले लड़के ही पसंद आते हैं.

मैच्योरिटी – लड़कियां सदैव समझदार और मैच्योर व्यवहार वाले लड़कों को ही चुनती हैं. छिछोरी या बचकानी हरकत वालों से दूर भागती हैं. इसलिए जरुरी है कि आप अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें. बहुत ज्यादा बोलने वाले लड़के भी लड़कियों को पसंद नहीं आते.

हर समय जल्दी में रहने वाले और बिना सोचेसमझे फैसले लेने वाले लड़के लड़कियों को पसंद नहीं आते. छोटी सी बात पर अपना आप खो देने वाले लड़को से लड़कियां दूरी बढ़ती हैं. क्यों कि ऐसे लड़कों के साथ कभी भी रिश्ता लम्बा नहीं खिंच पाता. लड़कियां वैसे लड़कों को पसंद करती हैं जिन पर वे आंख मूंद कर भरोसा कर सके.

बात करने का सलीका– आप के बात करने का तरीका कहीं न कहीं आप के व्यक्तित्व की पहचान होती है. आप दूसरों से कितने सलीके और कायदें से बात करते हैं उस आधार पर लड़कियां आप को परखती हैं. इस के विपरीत बातबात पर गालियां देने, लड़ने-झगड़ने वाले लड़कों से लड़कियां दूर भागती हैं.

ये भी पढ़ें- बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 बातें

दोस्ताना व्यवहार– अकड़ू और घमंडी लड़के कभी भी लड़कियों के फेवरेट लिस्ट में नहीं होते. लड़कियां कैसे लड़कों को ही पसंद करती हैं जो उन से फ्रेंडली बिहेवियर करते हैं और जिन के साथ वे कंफर्टेबल फील करती है. संकोची या बहुत कम बात करने वाले लड़कों से भी वे दूर भागती हैं. सकारात्मक सोच और अच्छे सेंस औफ ह्यूमर वाले लड़के लड़कियों की पहली पसंद होते हैं. तनाव भरे माहौल को भी खुशनुमा बना देने की आदत रखने वाले लड़के लड़कियां को बहुत पसंद आते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...