आजकल रिबौन्डिंग बलों का चलन महिलाओं के बीच काफी पौपुलर है. आमतौर पर यह ट्रीटमेंट घुंघराले बालों में कराया जाता है, लेकिन अब स्ट्रेट बालों में भी रिबौन्डिंग कराई जा रही है.
तो आइए जानते हैं, रिबौन्डिंग हेयर क्या है और इसका ख्याल केैसे रखें
हेयर रिबौन्डिंग में घुंघराले या फिर मोटे बालों को केमिकल्स का इस्तेमाल करके सीधा किया जाता है. हालांकि केमिकल के इस्तेमाल की वजह से कई बार बालों पर बुरा असर भी पड़ता है. हमारे बाल अमीनो ऐसिड्स से बने होते हैं और ये प्रोटीन ऐसे बौन्ड्स से जुड़े होते हैं जो हमारे बालों का स्ट्रक्चर पता लगाने में मदद करते हैं. यानी हमारे बाल घुंघराले हैं, हेवी हैं या फिर सीधे. रिबौन्डिंग प्रक्रिया में केमिकल्स की मदद से इन्हीं बौन्ड्स को तोड़ा जाता है ताकि बालों के स्ट्रक्चर में मन मुताबिक परिवर्तन किया जा सके. इसलिए रिबौन्डिंग के बाद बालों का अच्छे से ख्याल रखना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें- हेयरकट कराने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान
ऐसे रखें रिबौन्डिंग हेयर का ख्याल
- रिबौन्डिंग के 3 दिन बाद जब बालों में शैंपू करें तो ध्यान रखें कि वह केमिकल वाला न हो. शैंपू करने के बाद अच्छा सा कंडिशनर बालों में लगाएं. कुछ देर ऐसे ही रहने दें और फिर हल्के हाथ से मसाज करने के बाद बाल धो दें.
2. रिबौन्डिंग के बाद सबसे पहले तो यह ध्यान में रखें कि चाहे कुछ भी हो जाए आपको अपने बालों को गीला भी नहीं करना है. कम से कम 3 दिनों तक बालों को उसी अवस्था में रहने दें. अगर धो दिए तो फिर बालों पर जो मेहनत की है वह भी धुल जाएगी.
3. रिबैन्डिंग के तुरंत बाद बालों में कलर बिल्कुल भी न कराएं. एक साथ बालों को कई तरह के केमिकल ट्रीटमेंट देने की वजह से आप बाल खो सकती हैं.
4. रिबौन्डिंग के बाद बालों को खुला ही रखें. बांधेंगे तो उनका स्टाइल खराब हो जाएगा. यहां तक कि सोने भी जाएं तो बालों को खोलकर ही रखें. कहने का मतलब यह है कि बालों को हर उस स्थिति और चीज से बचाना है जो आपकी रिबौन्डिंग को खराब कर सकती है.
ये भी पढ़ें- ‘अस्थमा’: सावधानी हैं जरुरी…
5. अपनी स्कैल्प को साफ रखें. नियमित तौर पर गरम तेल से बालों की जड़ों की मालिश करें और हफ्ते में 3 से 4 दिन शैंपू करें. गीले बालों को तुरंत साफ न करें. थोड़ी देर तौलिया लपेटकर रखें और फिर आराम से साफ करें.
6. बालों को सीधी धूप, धूल-मिट्टी से बचाएं. तेज धूप में निकलें तो स्कार्फ बांधकर या फिर छाता लेकर निकलें.
7. रिबौन्डिंग के बाद बालों को धोते वक्त कभी भी गरम पानी का इस्तेमाल न करें. हमेशा ठंडे पानी से ही बाल धोएं. ज्यादा ठंडे पानी से बाल धोने में परेशानी हो तो फिर गुनगुने पानी से बाल धोएं.