ऐसी खबर आ रही है कि टीम इंडिया के नये हेड कोच अनिल कुंबले चाहते हैं कि इस बार टीम के बॉलिंग कोच की कमान जहीर खान के हाथ में हो, उनकी दिली इच्छा है कि इस बार कोई इंडियन खिलाड़ी ही इस पोस्ट पर हो.

लेकिन जब इस बारे में क्रिकेट सलाहकार समिति के अहम सदस्य सौरव गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया लेकिन हां उन्होंने बातों-बातों में ये इशारा जरूर किया कि इस बारे में निर्णय बीसीसीआई लेगी और वो, लक्ष्मण और तेंदुलकर का इन सारी बातों से कोई लेना-देना नहीं है.

हालांकि गांगुली ने कहा कि कुंबले खुद बॉलर हैं ऐसे में हो सकता है कि बीसीसीआई बॉलिंग कोच रखे ही नहीं लेकिन अगर इस पोस्ट के लिए जहीर फाइनल होते हैं तो निश्चित रूप में वो एक अच्छी च्वाइस होंगे लेकिन उनका नाम फाइनल होने से पहले ये देखना होगा कि वो साल भर के लिए खाली है कि नहीं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बारे में क्रिकेट के कई दिग्गजों ने कहा है कि उन्हें टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनना चाहिए क्योंकि टीम इंडिया को बॉलिंग में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...