आपके चेहरे को फेसपैक चमकदार बनाने के साथ ही लंबे समय तक सौंदर्य बनाए रखने में काफी मदद करता है. इसलिए इसे सही तरीके से आपको अपने चेहरे पर लगाना चाहिए. आप फेसपैक लगाते समय कुछ गलतियां कर देती हैं, इससे आपके त्वचा को नुकसान पहुंचता है.
- फेसपैक लगाने के समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आपके चेहरे को कोई नुकसान न पहुंचे.
- फेसपैक को सीधे ब्रश से लगाने की बजाय इसे मसाज करते हुए लगाएं. ऐसा करने से फेसपैक चेहरे की अंदरूनी सतह तक पहुंचकर काम करता है. 10 मिनट की मसाज देते हुए पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें. इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें.
- फेसपैक लगाने के बाद साफ चेहरे पर टोनर या गुलाबजल कॉटन से अच्छी तरह लगाएं. इससे त्वचा में ग्लो आएगा.
5 होममेड टिप्स: घर बैठे पाएं सौफ्ट एंड स्ट्रेट हेयर
- फेसपैक को बिल्कुल सूख जाने के बाद हटाना, ऐसा करने से बचें. इससे त्वचा रूखी हो जाती है और उसमें झुर्रियां जल्दी आती हैं. फेसपैक जैसे ही हल्का सूखने लगे, उसी वक्त चेहरे को गुनगुने पानी या फिर ताजे पानी से धो लें.
- फेसपैक हमेशा नहाने के बाद लगाएं. अधिकतर लोग नहाने से पहले ही फेसपैक लगाते हैं लेकिन ऐसा करने से बचें. नहाने से पहले फेसपैक लगाने से चेहरे की नमी कम होने लगती है. जबकि नहाने के बाद त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और फेसपैक चेहरे के अंदर तक पहुंचकर इसकी रौनक बढ़ाने का काम करता है.
- फेसपैक लगाने के बाद आंखें बंद करके थोड़ी देर रिलैक्स होकर बैठें. ऐसा करने से चेहरे की त्वचा को आराम पहुंचता है. फेसपैक लगाने के बाद बातचीत करने से बचें क्योंकि इस तरह चेहरा सिकुड़ता है. यह सिकुड़न पर चेहरे की त्वचा को ढीला कर देती है.
टीनएज लड़कियां ऐसे करें अपना मेकअप
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और