सामग्री
– 1/2 कप योगर्ट
– 1 हरा सेब
– थोड़ा सा ग्रीन ऐप्पल सिरप
– थोड़ा सा दालचीनी पाउडर.
विधि
– सेब को चौकोर टुकड़ों में काट लें. फिर एक बाउल में योगर्ट ले कर उस में ग्रीन ऐप्पल सिरप मिलाएं.
– जब सिरप अच्छे से मिल जाए फिर इस में सेब के टुकड़े और दालचीनी पाउडर डाल कर फ्रिज में 45 मिनट के लिए ठंडा होने पर सर्व करें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और