आज यूथ का मल्टीटास्क होना बेहद जरूरी है, क्योंकि उन्हें परिस्थितिवश कई बार अनेक कार्यों को एकसाथ हैंडिल करना पड़ता है, जैसे होस्टल में रह कर पढ़ाई के दौरान खुद ही खाना बनाना, बाहर के काम निबटाना या फिर कभीकभी पढ़ाई के साथसाथ जौब भी करनी पड़ती है ताकि खुद की पढ़ाई का खर्च तो निकाल लें साथ ही आर्थिक रूप से स्ट्रौंग भी बनें ताकि अपनी हर जरूरत के लिए पेरैंट्स पर निर्भर न रहना पड़े. कुछ युवा तो आसानी से इन सब चीजों को हैंडिल कर लेते हैं, लेकिन कुछ एकसाथ कई काम या फिर जौब व पढ़ाई को साथसाथ हैंडिल नहीं कर पाते, जिस से दोनों के ही परिणाम बिगड़ते हैं. यहां हम आप को पढ़ाई व जौब को एकसाथ मैनेज करने के टिप्स बता रहे हैं जो आप के लिए काफी मददगार साबित होंगे.

टाइम मैनेजमैंट के फंडे को समझें

लाइफ फंडों के बल पर ही चलती है. अगर एक बार फंडा क्लियर हो जाए तो समझो सारी परेशानियों का हल निकल जाता है. अगर आप भी एकसाथ दो चीजों को हैंडिल करना चाहते हैं तो टाइम मैनेज करना सीखें. जैसे हर इंसान के पास एक दिन में 24 घंटे होते हैं. अगर वह 8 घंटे की जौब भी करता है तब भी 8-9 घंटे सोने के निकालने के बावजूद 7-8 घंटे बचते हैं, जिन में से अगर 2-3 घंटे औनलाइन व मौजमस्ती करने के लिए भी निकाल दें तब भी आप के पास 4-5 घंटे बचेंगे, जिन में आप अच्छी तरह अपनी पढ़ाई को टाइम दे पाएंगे यानी टाइम मैनेज कर के चलने से आप हर चीज सही तरीके से हैंडिल कर पाएंगे.

समय की सही पहचान जरूरी

हर व्यक्ति का ध्यान और एकाग्रता का हाई और लो टाइम होता है. हाई टाइम में आप अपनी शक्ति को पढ़ाई में लगाएं और जब एकाग्रता नहीं बन पा रही है तो उस समय मनोरंजन करने लगें ताकि आप का माइंड रिलैक्स हो सके.

मल्टीटास्किंग की हो आदत

सिर्फ एक काम में उलझे रहना आज के यूथ को शोभा नहीं देता, उन्हें तो मल्टीटास्किंग बनना चाहिए. आज मल्टीटास्किंग होना समय की डिमांड है. आज औफिस में भी ऐसे कर्मचारियों को ही पसंद किया जाता है जो हर कार्य करना जानते हों न कि सिर्फ व सिर्फ एक कार्य को ही ले कर बैठे रहें. इस के लिए आप को खुद ही निश्चय करना होगा कि आप एकसाथ किनकिन कार्यों को संभाल सकते हैं. जैसे अगर आप जौब करते हैं तो उस के साथसाथ आप घर के कार्यों में भी हाथ बंटा सकते हैं व अपने छोटे भाईबहनों की भी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं. इस से आप को एकसाथ कई चीजों को हैंडिल करना आ जाएगा, जिस से जब भी आप पर एकसाथ कई कार्यों की जिम्मेदारी आएगी तो आप उसे आसानी से निभाएंगे और घबराएंगे नहीं.

परफैक्शन की कला सीखें

कार्य में परफैक्शन लाने के लिए आप को शुरुआत में छोटेछोटे कार्यों को ही लेना चाहिए ताकि आप उन्हें परफैक्टली हैंडिल कर सकें. इस के लिए आप को शैड्यूल बना कर चलना होगा ताकि आप को पता रहे कि किस समय किस कार्य को करना है. इस से जहां आप समय के महत्त्व को जानेंगे वहीं इस से एकसाथ कई कार्यों को करने और उन में परफैक्शन लाने की कला भी आएगी जो आगे चल कर आप को बडे़ टास्क करने में भी मदद करेगी.

ऐनर्जी कैसे प्राप्त करें

जब आप को मल्टीटास्क बनना है यानी एकसाथ कई कार्यों या फिर जौब व पढ़ाई को हैंडिल करना है तो उस के लिए ऐनर्जी का होना जरूरी है. बिना ऐनर्जी के आप किसी भी कार्य में अपना मन नहीं लगा पाएंगे. इस के लिए आप हैल्दी डाइट लें. जैसे फलसब्जियां, लंच व डिनर में दालों व हरी पत्तेदार सब्जियों को महत्त्व दें. इस से आप को ऊर्जा मिलेगी और यही ऊर्जा आप को सभी कार्यों में ऐक्टिव रोल प्ले करने में मदद करेगी. सब से महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आप अपनी सोच को पौजिटिव रखें, जिस से आप हर कार्य को पूरी लगन से कर पाएंगे.

VIDEO : नेल आर्ट डिजाइन – टील ब्लू नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...