सामग्री

– 20 ड्राई ऐप्रिकोट 6 घंटे 3 कप पानी में भिगोए हुए

– 1/4 छोटा चम्मच इलायची दाना

– थोड़ा सा अनारदाना

– 1 कप क्रीम चीज

– 2 बड़े चम्मच पैशन फू्रट सिरप

– गार्निशिंग के लिए नीबू और संतरे के पतलेपतले टुकड़े.

विधि

– ऐप्रिकोट को 2 टुकड़ों में काट कर पेस्ट तैयार करें.

– एक गहरे पेंदे के पैन में ऐप्रिकोट पेस्ट व इलायची डाल कर धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं और फिर ठंडा होने दें.

– अब इस में अनारदाना, क्रीम चीज, पैशन फ्रूट सिरप मिला कर अच्छी तरह मिक्स करें.

– तैयार मिक्सचर को 6 बराबर भागों में बांट कर सर्विंग बाउल में डालें.

– ऊपर से चीज क्रीम डाल कर नीबू और संतरे के टुकड़ों से गार्निश करें. ठंडा कर सर्व करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...