इस समय पूरे देश में त्यौहारी सीजन की धूम मची हुई है. त्यौहारों में ज्यादातर नई गाड़ी, उपभोक्ता वस्तुएं और इलेक्ट्रोनिक गैजेट खरीदे जाते हैं. ऐसे में अखबार, टीवी और रेडियो के अलावा औनलाइन भी कई सारे औफर के विज्ञापन दिए जा रहे हैं. अगर आप दिवाली पर नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो बीमा पर ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. हालांकि आप बीमा पर काफी कम पैसा खर्च कर सकते हैं, लेकिन अगर इन तरीकों को अपनाते हैं तो…
इस वक्त लांच होती हैं सबसे ज्यादा गाड़ियां
कार व बाइक कंपनियां भी इसी समय सबसे ज्यादा अपने वाहनों के नए माडल को लांच करती हैं. इस वक्त गाड़ी खरीदने पर आपको सबसे ज्यादा कैशबैक और छूट भी मिलती है. हालांकि वाहन बीमा का शुल्क 20 हजार से 50 हजार रुपये तक बढ़ने से गाड़ी खरीदना महंगा सौदा हो गया है.
खरीदें लंबी अवधि की पौलिसी
सभी नई गाड़ियों के लिए लंबी अवधि वाला थर्ड पार्टी कवर लेना जरूरी हो गया है. लेकिन इसके साथ ही अपने से हुए नुकसान कवर को आप सुविधानुसार 1 या फिर 3 साल के लिए ले सकते हैं. इससे आपका खर्चा बचेगा.
ट्रांसफर करें अपना नो क्लेम बोनस
नो क्लेम बोनस आपको तब मिलता है, जब आप पुरानी बीमा पौलिसी की अवधि के दौरान किसी तरह का क्लेम नहीं लेते हैं. यह क्लेम आपको अपनी पुरानी गाड़ी को बेचने और नई गाड़ी खरीदने पर मिल सकता है. हालांकि इसके लिए आपको नई गाड़ी खरीदते वक्त बीमा पौलिसी में अपना नाम ही देना होगा.
सावधानी से चुनिए ऐड औन कवर
बीमा कंपनियां गाड़ी का बीमा करते वक्त काफी सारे ऐड औन कवर भी बेचने का प्रयास करती हैं. इनमें जीरो डेपरिशिएसन के अलावा इंजन तक के लिए अलग से कवर होता है. यह सारे ऐड औन कवर आप सावधानी से चुनिए, क्योंकि फालतू कवर लेने पर आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है.
न लें छोटे क्लेम
गाड़ी में होने वाली छोटी परेशानियों को सही कराते वक्त कभी भी क्लेम न करें. मान लीजिए आपको गाड़ी की सर्विस और थोड़ी बहुत डेंटिंग-पेंटिंग करानी है और इसके लिए 5 से आठ हजार रुपये का खर्च आ रहा है. इस खर्च को आप अपनी जेब से दें और क्लेम न लें. इससे आपको करीब 50 फीसदी की बचत हो सकती है.
अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण
अगर आपकी गाड़ी में चोरी या दुघर्टना के वक्त नुकसान कम होने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण लगे हैं तो फिर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट प्रीमियम राशि पर मिल सकता है. आप इसके लिए बीमा सेवा देने वाली कंपनी को बोल सकते हैं. हालांकि इस तरह का डिस्काउंट लेने के लिए बिल की कौपी को देना पड़ेगा.