मोबाइल फोन की सेवाओं की दरों को सस्ता करने की होड़ के चलते कई छोटी टेलिकौम कम्पनियां बाज़ार से बाहर हो गईं. दरों को सस्ता करने की प्रतिस्पर्धा के दौरान देश के मोबाइल उपभोक्ताओं को खूब फायदा हुआ. टेलिकौम सेक्टर में अब 3 बड़ी प्राइवेट कम्पनियां – वोडाफोन आईडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जिओ हैं. ये कम्पनियां अब इस स्थिति में हैं कि वे दरों को फिर से, दूसरे तरीके से बढ़ा सकती हैं.

ऐसे में मोबाइल फोन सर्विसेज पर कम खर्च करने वाले ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जान लें कि वोडाफोन आईडिया और भारती एयरटेल ने मिनिमम रिचार्ज प्रीपेड पैक शुरू करने का फैसला किया है.  यह इन कंपनियों की ओर से हर ग्राहक से ज्यादा पैसा खर्च करवाने यानी अपनी औसत आय बढ़ाने और फायदे वाले मौजूदा ग्राहकों पर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश का संकेत है. कंपनियों के फैसले से यह संकेत भी मिलता है कि वे इनकम न कराने वाले यानी मोबाइल सर्विसेज पर पैसा न खर्चने वाले या रिचार्ज न कराने वाले या कभीकभी रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को बाहर कर सकती हैं.

मार्केट लीडर वोडाफोन आईडिया और देश की दूसरी सब से बड़ी टेलिकौम कंपनी भारती एयरटेल ने 100 रुपए से कम के बहुत से प्रीपेड पैक पर 28 दिनों की वैलिडिटी शुरू की है. इन में 35, 65 और 95 रुपए के पैक शामिल हैं. इस से इन प्लान्स पर रिचार्ज न कराने वाले ग्राहकों की आउटगोइंग कौल्स 30 दिनों में और इन्कमिंग कौल्स 45 दिनों में बंद हो जाएंगी.

कंपनियों के इस कदम से यह पता चल रहा है कि दोनों बड़ी टेलिकौम कम्पनियां पिछले 2 वर्षों में कम प्राइसिंग यानी दरों को सस्ता करने की होड़ से नुकसान उठाने के बाद अब अपनी इनकम बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं. टेलिकौम मार्केट में रिलायंस जिओ इन्फोकौम के प्रवेश के बाद शुरू हुई प्राइस वार से इन पुरानी कंपनियों के लाभ पर बड़ा असर पड़ा है. जिओ की कम कीमतों के चलते इन कंपनियों को अपनी सेवाएं सस्ती करनी पड़ी थीं. ऐसा करना उस वक्त में इन की मजबूरी थी वर्ना इन के ग्राहक इन्हें छोड़ रिलायंस जिओ के पाले में चले जाते.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...