Cnet ने अगस्त की शुरुआत में बताया था कि मार्क जकरबर्ग की कंपनी फेसबुक के डेस्कटौप वर्जन पर ‘क्रिएट’ बटन की टेस्टिंग कर रही है.

इस पर बात करते हुए फेसबुक की ओर से कहा गया था कि ‘क्रिएट’ बटन की टेस्टिंग दुनियाभर में की जा रही है. इसे आने वाले समय में दुनियाभर के सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

technology facebook create button

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बटन की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. फेसबुक पेज पर दिए गए क्रिएट बटन को क्लिक करने पर एक मेन्यू ओपन होता है. यहां यूजर्स को एक ब्रांड पेज एक विज्ञापन पेज, एक ग्रुप, एक इवेंट बनाने का औप्शन मिलता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...