आप अपनी मेकअप किट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स से भी डिफरैंट मेकअप कर सकती हैं. आइए जानें, ला लियोना की मेकअप ऐक्सपर्ट अरुणा ढाका से मेकअप के कुछ नए ट्रिक्स:
ग्लौसी मेकअप
फेस: मेकअप करने से पहले स्क्रबिंग और क्लींजिंग जरूर करें. अगर आप ने पहले से फेशियल करा रखा है, तो सिर्फ क्लीनिंग करें. आप का फेस ड्राई न लगे और मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे, इस के लिए किसी अच्छी कंपनी का मौइश्चराइजर लगाएं. महिलाएं मौइश्चराइजर या कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट हाथों में रब कर लगाती हैं, जबकि इसे लगाने का भी एक तरीका होता है. हाथों में रब करने के बजाय उसे फेस पर लगा कर मिक्स करें. इस से फेस पर वह सही तरह से अप्लाई भी होगा और लगेगा भी कम.
अब फेस पर ग्लौसी फिनिशिंग के लिए स्ट्रोक क्रीम लगाएं. स्ट्रोक क्रीम लगाने के बाद ब्रश से फाउंडेशन लगा कर मिक्स करें. कभी उंगलियों से फाउंडेशन सैट न करें. इस के लिए हमेशा ब्रश या गीले स्पौंज का प्रयोग करें. इस के बाद ट्रांसपैरेंट पाउडर लगाएं. इसे लगाने का सही तरीका है पफ से प्रोडक्ट ले कर हाथ पर थपथपाएं और फिर चेहरे पर लगाएं. अंत में चेहरे को स्मूद लुक देने के लिए प्रैसिंग पाउडर लगाएं और ब्रश से अच्छी तरह मिक्स करें.
आई मेकअप: नौर्मल आई मेकअप तो सभी करती हैं, पर पार्टी में थोड़ा डिफरैंट व स्टाइलिश दिखना है, तो स्मोकी आई मेकअप करें. स्मोकी आई मेकअप करने से पहले आंखों पर आईप्राइमर अप्लाई करें. यह आईशैडो को ब्लौक करता है. इसे लगाने के 1-2 मिनट बाद आईब्रोज की शेपिंग करें. आजकल मोटी आईब्रोज का फैशन इन है. वैसे भी जब तक आईब्रोज को उभारा नहीं जाता तब तक आई मेकअप अट्रैक्टिव नहीं लगता. आईब्रो पैंसिल से आईब्रोज को डार्क करते हुए एक शेप दें. ध्यान रहे एक ही जगह पर ज्यादा न घिसें. कुछ महिलाएं ऐसा भी करती हैं कि जिस स्थान पर उन की आईब्रो कम होती है वहां ज्यादा घिसती हैं. यह गलत है. एक ही जगह घिसने के बजाय पूरी आईब्रो पर एक समान लगाएं.
आईब्रोज की शेपिंग के बाद आंखों को हाईलाइट करने के लिए आईब्रोज के नीचे फाउंडेशन की एक पतली लाइन लगाएं. अब आंखों पर लाइनर लगाएं. लाइनर पतला नहीं, बल्कि मोटा होना चाहिए ताकि आंखों पर स्मोकी इफैक्ट आ सके. लाइनर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आगे के पौइंट को छोड़ दें. इस के बाद ब्रश से एजेज को स्मज करें यानी लाइनर को जल्दीजल्दी स्मज करें, क्योंकि जैल लाइनर जल्दी सूख जाता है. इस के बाद चौकलेटी शेड का आईशैडो लगा कर ब्रश से ब्लैंडिंग करें. अब आईशैडो पाउडर लगाएं. यह बेस को लौक करता है. अगर कहीं पर एजेज आ जाएं तो गोल्डन शैडो से स्मज करें. इस के बाद आंखों में काजल लगाएं. काजल अंदर की तरफ न लगाएं, बल्कि बाहर की तरफ फ्रंट ऐंड बैक स्टाइल में लगाएं. इस से आंखों में पानी नहीं आता. अगर आंखों में पानी आ जाए तो आंखों के किनारों पर इयरबड लगाएं. यह पानी सोख लेता है. आई मेकअप में काजल और लाइनर जितना ज्यादा ब्लैक होगा मेकअप उतना ही अट्रैक्टिव लगेगा. इसीलिए काजल के ऊपर जैल लाइनर लगाएं.
लिप: आंखों पर आप स्मोकी मेकअप कर रही हैं, तो लिप्स पर हलकी ग्लौसी लिपस्टिक लगाएं. यह आप को सैक्सी लुक देगी. इस के लिए लिपलाइनर से लिप की आउटलाइनिंग करें. इस के बाद आप चाहें तो लिपलाइनर से ही पूरे लिप पर लिपस्टिक लगा सकती हैं या फिर ड्रैस से मैचिंग लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं.
पार्टी मेकअप
फेस: फेसवाश करने के बाद उस पर अच्छी क्वालिटी का मौइश्चराइजर लगाएं. मौइश्चराइजर के बाद प्राइमर लगाएं. आंखों के नीचे के डार्कसर्कल्स को मेकअप से आसानी से छिपाया जा सकता है. अगर आप की आंखों के नीचे डार्कसर्कल्स हैं, तो उन्हें कंसीलर से कंसील करें. कभी फाउंडेशन को अंडरआई न लगाएं. प्रोडक्ट लगाने के बाद स्पौंज से मिक्स करें. इस के बाद यलो और कैसिनो टोन क्रीम मिक्स कर के फेस पर लगाएं और ब्रश से ही डैब करें. अब ट्रांसपैरेंट पाउडर लगाएं. फिर चेहरे को स्मूद लुक देने के लिए प्रैसिंग पाउडर लगाएं.
आई मेकअप: आई मेकअप शुरू करने के लिए आंखों पर आई बेस लगाएं. इस के बाद जैल लाइनर से बेस बनाएं. अब शौकेट एरिया पर शैडो से ‘वी’ शेप बनाएं और मर्ज करें. फिर ब्लैक लाइनर के ऊपर पिगमैंट लगाएं.
जैल लाइनर से आई शेपिंग करें. एजेज को हमेशा शार्प रखें. अगर आईब्रोज पतली हैं तो हाईलाइटर से हाईलाइट करें. अब आईलैशेज को लैश कर्लर से कर्ल करें. फिर जिगजैग स्टाइल में मसकारा लगाएं. अगर आप की आईलैशेज छोटी हैं तो आर्टिफिशियल आईलैशेज लगाएं. फिर से मर्ज करने के लिए शैडो लगाएं. अंत में गोल्डन ग्लिटर आंखों पर लगाएं.
लिप: लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर मौइश्चराइजर लगाएं. आप चाहें तो वैसलीन भी लगा सकती हैं. लेकिन वैसलीन के ऊपर ही लिपस्टिक न लगाएं. कौटन से वैसलीन साफ करने के बाद ही लिपस्टिक लगाएं.
टिप्स
- कभी मेकअप में फेयर स्किन को और भी ज्यादा फेयर दिखाने की कोशिश न करें. इस से मेकअप सही नहीं लगता. फेयर स्किन के लिए बेस हमेशा टोन टु टोन रखें.
- सांवले रंग को गोरा करने के लिए यलो टोन का प्रयोग करें.
- टोन अप ऐंड डाउन करना हो तो क्रीम कंसीलर का प्रयोग करें.
- आई मेकअप के लिए हमेशा जैल लाइनर का इस्तेमाल करें.
- प्रोडक्ट को कभी भी हाथों में रब न करें. इस से प्रोडक्ट बरबाद होता है. प्रोडक्ट लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें.