सोमवार को दीपा कर्माकर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला होने का गौरव दिलाया इसके ठीक एक दिन बाद एक और भारतीय महिला खिलाड़ी ने देश का मान बढ़ाया. न्यूजीलैंड में हुए हाकेज बे कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की दुर्गा ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा अंतरराष्ट्रीय आउटडोर अंपायर नियुक्त किया गया.

उन्होंने वर्ष 2011 में एनएसएनआईएस से ग्रेजुएशन किया और उन्हें 2015 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामैंट मिला जो नीदरलैंड के ब्रेडा में डबल सिक्स-नेशन कप था. नई दिल्ली के मार्डन स्कूल में फिजिकल एजुकेशन की शिक्षिका दुर्गा ने तीन खेल स्पर्धाओं हैंडबाल, बास्केटबाल और हाकी में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपने राज्य हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. वह पिछले राष्ट्रीय खेलों के फाइनल्स के अंपायरों में शामिल थीं. 

इससे पहले दुर्गा ने2013 में तीसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल्स से बतौर अंपायर अपने करियर की शुरुआत की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...