बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सलमान खान की अगली फिल्म भारत से बौलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. अभी तक हम सबको पता था कि यह दिशा पटानी और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में प्रियंका के साथ कटरीना भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा एक साथ किसी फिल्म में दिखाई देंगी. इसका क्रेडिट किसी और को नहीं बल्कि सलमान खान को जाता है.

खबरों के मुताबिक कटरीना व प्रियंका भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर की काफी करीबी दोस्त हैं. अली की पहली फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हनिया’ में कटरीना ने लीड रोल अदा किया था. जबकि प्रियंका चोपड़ा, अली अब्बास की फिल्म गुंडे में लीड रोल में नजर आईं थीं. अली इन दोनों अदाकारा के काफी करीब हैं इसलिए अपनी फिल्म भारत में इन दोनों अभिनेत्रियों को अहम किरदारों में फिट कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स यह भी बताते हैं कि कटरीना का फिल्म में स्पेशल रोल है जिसमें वह सलमान के अपोजिट दिखाई देंगी. उनका रोल प्रियंका जितना बड़ा नहीं होगा लेकिन महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत एक पीरियड फिल्म है और इसमें 70 साल के इतिहास की कहानी है जिसमें इतिहास के कई सारे पहलुओं को दर्शाया गया है. ये फिल्म के साल 2019 में ईद पर रिलीज हो सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...