दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने 'हीमैन' के अवतार में इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर कर आने वाले फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप से पहले अपनी प्रतिद्वंद्वियों को आगाह कर दिया है.
सेरेना को वार्षिक विलियम्स आमंत्रण इवेंट के दौरान इस अवतार में देखा गया और उन्होंने मॉडल और अभिनेता कोल्टन हैंस के साथ एक फोटो शेयर किया. सेरेना के घर पर यह कार्यक्रम पिछले कई सालों से आयोजित होता है और इस बार इसमें 80 के दशक के कॉमिक बुक कैरेक्टर में नजर आकर इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दे दी है.
सेरेना ने पिछले साल फ्रेंच ओपन और विम्बल्डन दोनों खिताब जीते थे लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें एंजेलिक केर्बर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. सेरेना अभी तक 36 ग्रैंड स्लैम खिताब (21 सिंगल्स, 13 महिला डबल्स और दो मिक्स्ड डबल्स) अपने नाम कर चुकी हैं.