जब प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा सहित कई बौलीवुड अभिनेत्रियां फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखकर सफलता दर्ज करा रही हैं, तो भला भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री आलीशा रावत कैसे पीछे रह जातीं. वह भी अब फिल्म निर्माता बन गयी हैं.
अभिनेत्री आलीशा रावत अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘‘गोंडा फिल्म विलेज प्रोडक्शन हाउस’’के तहत भोजपुरी फिल्म ‘‘बस गइलू तू दिलो जान में’’का निर्माण कर रही हैं, जिसमें वह स्वयं नवोदित अभिनेता करण वर्मा के साथ अभिनय भी करेंगी. सुनील मांझी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही महाराजगंज, लखनऊ, गोंडा, बिहार एवं नेपाल की खूबसूरत लोकेशनों पर शुरु होगी.
एक्शन व रोमांस से भरपूर पारिवारिक फिल्म‘‘बस गइलू तू दिलो जान में’’में नवोदित करण वर्मा, अलीशा रावत, कृष्णा कुमार, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, जगदीश यादव, रेखा वर्मा, रंजीत प्रजापति, कमरुद्दीन खान, कासिम खान, प्रमोद, कुलदीप भारती, नागेन्द्र राव, बिमल पांडेय, आदित्य राज, विपिन शर्मा, गुड्डू सिंह, संजीत कुमार, प्रयाग राज, राजेन्द्र रंगबाज आदि की मुख्य भूमिकाएं होंगी..
नवोदित अभिनेता करण वर्मा पूर्व में कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो अलबमों में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में कुल 7 कर्णप्रिय गीत हैं. जिनके पार्श्व गायक हैं आलोक कुमार, इंदू सोनाली, पामेला जैन, राजेश सिंह राहत हैं व संगीतकार दामोदार राज हैं.