शेन वौटसन की धुआंधार पारी के दम पर चेन्नई ने आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है. शेन वौटसन ने 57 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके लगाकर नाबाद 117 रनों की शतकीय पारी खेली. रविवार (27 मई) को आईपीएल सीजन के 11वें मुकाबले में हैदराबाद को हराकर तीसरा खिताब अपने नाम किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने एक बार फिर साबित किया कि उम्र मायने नहीं रखती. आपके पास अनुभव और फिटनेस हैं तो आप कोई भी जंग जीत सकते हैं.
आईपीएल 2018 फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था. हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर लग रहा था कि चेन्नई के लिए यह जीत बेहद मुश्किल होगी, लेकिन 36 साल के शेन वौटसन ने एक छोर पर अकेले खड़े होकर हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चेन्नई को 18.3 ओवरों में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. चेन्नई ने सिर्फ दो विकेट खोए.
मैच जीतने के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों ने मैदान पर जीत का जश्न जमकर मनाया. मैदान पर सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2018 की ट्रौफी के साथ अलग-अलग पोज दिए. फाइनल जीतने के बाद बहुत से खिलाड़ी मैदान पर अपने बच्चों के साथ भी नजर आए. मुरली विजय, सुरेश रैना, इमरान ताहिर, महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह के बच्चे भी खिलाड़ियों के साथ जीत के जश्न में शामिल हुए.
इन सबके बीच चेन्नई कप्तान ‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से अपने अलग अंदाज की वजह से सुर्खियों में छा गए. दरअसल, जिस वक्त सभी खिलाड़ी ट्रौफी के साथ पोज देने में बिजी थे. धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ मस्ती करते नजर आए.
सोशल मीडिया पर लोगों ने धोनी के इस अंदाज की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिखा- जब टीम ट्रौफी उठा रही थी. धोनी ने जीवा को उठाया. कोई शक नहीं क्यों हम धोनी को इतना प्यार करते हैं.
धोनी का यह अंदाज देखकर कमेंटेटरर्स ने भी कहा, धोनी ने कई ट्रौफियां उठाई हैं इसलिए उनके लिए ज्यादा एक्साइटमेंट नहीं हैं. जीवा ही उनकी असली ट्रौफी है और वह उसके साथ मस्ती कर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने भी जीवा और साक्षी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए धोनी ने लिखा- सपोर्ट और मुंबई का ‘पीले सागर’ में बदलने के लिए शुक्रिया. शेन वौटसन की हैरान कर देने वाली पारी. एक अच्छे सीजन का अंत. आखिर में धोनी ने लिखा- जीवा को ट्रौफी की कोई फिक्र नहीं है, वो तो बस मैदान में दौड़ना चाहती है. ऐसा जीवा का कहना है.
I AM SO EMOTIONAL OH MY GOD?? #CSKvSRH pic.twitter.com/cR5TQjV8Zq
— CSK WON IPL 2018 (@Jessica_Varun) May 27, 2018
बता दें कि दो साल के बैन के बाद आईपीएल 2018 में वापसी करने वाली चेन्नई की यह तीसरी खिताबी जीत है. इससे पहले वो 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसी के साथ वह सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई के बराबर पहुंच गई है. दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं.
यह चेन्नई का 7वां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 8वां. चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऔफ में जगह बनाई.