दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने संन्यास की खबर से पूरे क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया है. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट फैन को छोड़िए, इस समय भारत और दुनिया के दूसरे देशों में क्रिकेट फैन उनके इस फैसले से  निराश हैं. एबी डिविलियर्स इस समय सबसे कमाल की फौर्म में थे. इसका उदाहरण उन्होंने आईपीएल में दे दिया था. विराट के बाद वही ऐसे खिलाड़ी थे, जिसका बल्ला जमकर बोला. कई मैचों में उन्हीं की दम पर बेंगलुरु की टीम जीती.

हालांकि बेंगलुरु प्ले औफ में नहीं पहुंच पाई. लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली ने भले सभी बल्लेबाजों की क्लास लगाई हो, लेकिन उन्होंने एबीडी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े थे. डिविलियर्स ने 12 मैचों में 480 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 से ज्यादा का रहा. इसमें सबसे शानदार पारी नाबाद 90 रनों की रही. डिविलियर्स लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान वह दिल्ली और बेंगलुरु टीम से खेले.

sports

अब उनके संन्यास के बाद ये सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या वह अगले साल आईपीएल का हिस्सा होंगे या नहीं. उनके भारतीय प्रशंसक ये जरूर चाहेंगे कि वह आईपीएल में खेलें. रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए डिविलियर्स ने कहा है कि वह क्रिकेट के हर फौर्मेट से विदाई ले रहे हैं. वह सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. इसमें वह अपनी टीम टाइटंस की ओर से खेलते दिखाई देंगे.

आईपीएल में वह खेलेंगे इस पर उन्होंने अभी कुछ भी साफ नहीं किया है. हालांकि उन्होंने इसे पूरी तरह नकारा भी नहीं है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि डिविलियर्स अगले साल भी आईपीएल का हिस्सा बनें और अपने शानदार शौट्स लोगों को दिखाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...