टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए वह जून में सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. आईपीएल 2018 के बाद विराट कोहली मई के अंत में इंग्लैंड पहुंचना है. अब चूंकि बेंगलुरु की टीम आईपीएल के इस सीजन में प्लेऔफ की दौड़ से बाहर हो गई है इसलिए विराट कोहली इंग्लैंड जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. अफगानिस्तान भारत के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से टेस्ट मैच खेलना शुरु करेगा.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट एक नए कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे. सरे में विराट कोहली के नए कप्तान रोरी बर्न्स होंगे. विराट कोहली काउंटी में 27 साल के रोरी बर्न्स के अंडर में खेलेंगे. रोरी बर्न्स ने 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.43 की औसत से 6548 रन बनाए हैं. इनमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.
बाएं हाथ के बल्लेबाज रोरी बर्न्स 42वें फर्स्ट क्लास मैच में सरे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसमें रोरी बर्न्स 36.31 की औसत से 1271 रन बना चुके हैं. इनमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा
तय शेड्यूल के अनुसार, भारत को इंग्लैंड दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले भारत आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगा. ये मैच 27 और 29जून को खेले जाएंगे.
2018 में काउंटी खेलने वाले विराट चौथे भारतीय
इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय हैं. चेतेश्वर पुजारा फिलहाल यौर्कशायर की तरफ से खेल रहे हैं. जबकि, ईशांत शर्मा और वरुण एरोन क्रमशः ससेक्स और लेसिस्टरशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठे भारतीय होंगे, जो सरे का प्रतिनिधित्व करेंगे.
विराट कोहली से पहले जहीर खान पहले भारतीय जो 2004 में सरे के लिए खेले थे. हरभजन सिंह (2005 और 2007 में), अनिल कुंबले 2006 में, प्रज्ञान ओझा 2011 में और मुरली कार्तिक 2012 में सरे के लिए खेल चुके हैं.
2011 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से विराट कोहली टेस्ट में 53.40 की औसत से 5554 रन बना चुके हैं. वह वनडे में भी 58.10 की औसत से 9588 रन बना चुके हैं.
इंग्लैंड में फ्लौप रही है टीम इंडिया
विराट कोहली इंग्लैंड में 2014 के दौरे पर नाकाम साबित हुए थे. इस दौरे पर उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकल पाया था. बता दें कि 2007 के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. विराट कोहली के नेतृत्व में अगर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती तो यह टीम इंडिया के द्वारा इंग्लैंड 11 साल बाद टेस्ट जीत होगी. इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया ने यह कमाल 21 साल बाद किया था. टीम इंडिया ने इंगलैंड में अब तक 17 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से उसने सिर्फ 3 बार टेस्ट सीरीज ही जीती हैं. एक टेस्ट सीरीज ड्रा रही है. बाकी सभी सीरीज पर इंग्लैंड ने अपना कब्जा जमाया था.