कौन नहीं चाहता की उसके कंप्यूटर में लेटेस्ट विंडोज हो. पर हर कोई इसकी कीमत नहीं चुका पता. आइये हम बताते हैं आपको मुफ्त में विंडोज 10 डाउनलोड करने का तरीका।
विंडोज 10 माइक्रोसॉफ्ट की लेटेस्ट विंडो है. ये 29 जुलाई 2015 को रिलीज़ हुई थी. कुछ आसान से तरीके अपना कर आप इसे माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त.
इसके लिए आपको चहिये होगी एक 16 जीबी की पेनड्राइव या डीवीडी जिसमें आप विंडो को डाउनलोड करके बाद में अपने सिस्टम पर इनस्टॉल कर सकें.
- कैसे डाउनलोड करें
इसे डाउनलोड करने के लिए आपको नीच दिए लिंक में क्लिक करके पहले माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर जाना होगा.
1. यहाँ क्लिक करें विंडोज 10 डाउनलोड करने के लिए
2. उसके बाद Download Tool Now बटन पर क्लिक करें
3. डाउनलोड होने के बाद, MediaCreationTool.exe पर क्लिक करके रन कराएं
- विंडो 10 की iso फाइल डाउनलोड करना
iso फाइल एक zip फाइल होती है जिसमें प्रोडक्ट से जुडे सारे फोल्डर होते हैं. आप इसे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर से खोल सकते हैं या सीधा डीवीडी पर कॉपी कर सकते हैं.
१. विंडोज 10 सेटअप प्रोग्राम की ओपनिंग स्क्रीन से, लाइसेंस शर्तों को पढ़ें और फिर स्वीकृति बटन के साथ उन्हें स्वीकार करें.
2. आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे
- इसी सिस्टम को अपडेट करें
- किसी अन्य पीसी के लिए इंस्टॉलेशन मीडिया (यूएसबी फ्लैश ड्राइव, डीवीडी, या आईएसओ फ़ाइल)
किसी एक को चुनें और next क्लिक करें.
3. अगली स्क्रीन पर, भाषा, संस्करण और आर्किटेक्चर चुनें, जिसके लिए आप आईएसओ चाहते हैं।
यदि आप उसी कंप्यूटर पर Windows 10 का उपयोग करने जा रहे हैं जो Windows 10 सेटअप चला कर आप उस विशिष्ट कंप्यूटर से संबंधित डिफ़ॉल्ट विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।
अन्यथा, दुसरे पीसी के लिए विकल्पों का उपयोग अनचेक करें, और उसके बाद उन विकल्पों को स्वयं संपादित करें.
4. यहाँ यह महत्वपूर्ण है की आप 32-बिट या 64-बिट कौन सी विंडोज चाहते हैं अपने सिस्टम के अनुकूल विंडोज 10 इंस्टॉल करें उसके बाद next करें.
5. अगर किसी और सिस्टम पर इनस्टॉल करना है तो आईएसओ फ़ाइल चुनें, इसके बाद next करके डाउनलोड करें.
6. पूरा होने के बाद देखें कि विंडोज 10 आईएसओ कहाँ डाउनलोड है और फिर डाउनलोड को तुरंत शुरू करने के लिए सहेजें टैप करें या क्लिक करें.
एक बार डाउनलोड हो जाने पर, आपके पास आईएसओ प्रारूप में विंडोज 10 का कानूनी और पूर्ण संस्करण होगा। फिर आप उस आईएसओ को बाद में प्रयोग करने के लिए डिस्क पर कॉपी कर सकते हैं या इसे सीधे अपने उसी सिस्टम पर इनस्टॉल कर सकते हैं.
आप उस आईएसओ को यूएसबी डिवाइस पर भी कॉपी कर सकते हैं, या थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर से उसको खोल कर सारे फ़ोल्डर्स देख सकते हैं.
VIDEO : मरीन नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.