इंटरनेट सर्च जौइंट गूगल ने जौब सर्च के लिए नया फीचर शुरू किया है. इससे पेशेवरों के लिए नौकरी ढूंढना आसान हो जाएगा. कंपनी ने इसके लिए कई जौब एजेंसियों से साझेदारी की है. इस फीचर की मदद से न सिर्फ नौकरी ढूंढी जा सकेगी बल्कि अलग-अलग पोर्टल पर जौब के लिए आवेदन करने में भी मदद मिलेगी.

इससे पौपुलर जौब साइटों और कंपनियों पर लिस्ट नौकरियों के बारे में जानकारी भी मिलेगी. दिल्ली में प्रेस कौन्फ्रेंस में गूगल इंडिया के उपाध्‍‍‍‍‍यक्ष राजन आनंदन ने कहा है, ‘हमें पता है कि लोग जौब ढूंढ़ने के लिए सर्च पर आते हैं. पिछले साल की चौथी तिमाही में हमने गूगल पर जौब सर्च फीचर में 45% तक की बढ़ोतरी देखी है और यह नंबर लगातार बढ़ रहा है.

हालांकि अभी जौब सर्च हमेशा उतना प्रभावी नहीं होता है. दूसरी तरफ कंपनियां खास कर छोटे एंटरप्राइज, जो यहां सबसे ज्यादा जौब देती हैं वे अपने जौब के विज्ञापनों को प्रभावी तरीके से पेश नहीं कर पाते हैं. यह नया सर्च एक्सपीरिएंस इसमें उनकी मदद करेगा.’

business

ऐसे करें जौब सर्च

गूगल सर्च में जैसे ही जौब्‍स नियर मी या ऐसे कीवर्ड डालेंगे तो गूगल का एक नया डैशबोर्ड खुलेगा. यहां जौब की सूची दिखेगी और यहां क्लिक करके जौब के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक जौब वेकेंसी के लिए क्लिक करते ही सामने कई औप्शन दिखेंगे. सबसे पहले जौब के बारे में लिखा होगा, योग्यता के बारे में जानकारी का पता चलेगा, किस वेबसाइट पर है इसकी जानकारी भी होगी. यहां सेव का औप्शन होगा ताकि बाद में इसे देख सकें. आवेदन यानी अप्लाई पर क्लिक करते ही वह वेबसाइट खुलेगी जहां जौब पोस्ट की गई है. उदाहरण के तौर पर अगर Naukri.com पर जौब लिस्ट की गई है तो आवेदन करने के लिए उस वेबसाइट पर जाना होगा.

स्‍मार्ट फिल्‍टर रोकेगा अनचाहे विज्ञापन

जौब सर्च करते वक्त प्रेफेरेंस सेट कर सकते हैं जैसे पार्ट टाइम या फुल टाइम. लोकेशन, जौब टाइटल और अनुभव दर्ज करके अपने लिए सही जौब सर्च कर सकते हैं. कंपनी ने इसमें स्मार्ट फिल्टर दिया है जो सर्च को रिफाइन करता है. इसमें अलर्ट फीचर भी है जो आपको नोटिफिकेशन के जरिए ईमेल में आपके लिए सही जौब के बारे में बताएगा. अलर्ट में सर्च के आधार पर नोटिफिकेशन मिलेंगे. गूगल जौब सर्च में पिछले दिन, पिछले 3 दिन, पिछले सप्ताह और पिछले महीने तक निकली नौकरियों के बारें में जानकारी मिलेगी.

पिछले साल की थी इसकी घोषणा

बता दें कि पिछले साल ही गूगल ने भारत में अपने जौब सर्च फीचर लौन्च करने की जानकारी दी थी. गूगल ने इसकी घोषणा अपने वार्षिक डेवलपर कौन्फ्रेंस में की थी. इसमें लोकेशन, स्किल, एंप्लायर और जौब पोस्टिंग की तारीख जैसे कई फिल्टर्स हैं जिनके आधार पर रिजल्ट मिलेगा. इसके अलावा गूगल नियोक्ता (एंप्लायर) कंपनी को रेटिंग भी देगा.

VIDEO : प्रियंका चोपड़ा लुक फ्रॉम पीपुल्स चॉइस अवार्ड मेकअप टिप्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...