हम लगातार पढ़ रहे हैं कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. उस को ले कर भ्रम की स्थिति कभी नहीं रही. लेकिन हाल ही में अमेरिकी अर्थशास्त्री तथा 2008 का नोबेल पुरस्कार पाने वाले पौल कु्रगमैन ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में जो बात कही है उसे देख कर लगता है कि हमें सिर्फ गुमराह किया जा रहा है कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.

क्रुगमैन का कहना है कि भारत में गरीबी और असमानता साफ दिखती है. गरीबी यहां खत्म नहीं हो रही है, इसलिए तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का भ्रम पालना ठीक नहीं है. यह सच है कि भारत में पहले की तुलना में गरीबी की संख्या घटी है और लोगों की खरीद क्षमता बढ़ी है. और यह भी सही है कि ब्रिटेन ने जिस अमीरी को पाने में 150 वर्ष लगा दिए, भारत यह स्तर महज ढाई-तीन दशकों में ही हासिल कर चुका है लेकिन स्थिति अब भी बहुत अच्छी नहीं है.

उन्होंने बेरोजगारी को भारत का सब से बड़ा मौजूदा संकट बताया और कहा कि उस के  लिए विनिर्माण क्षेत्र पर फोकस करना जरूरी है. अकेले सेवा क्षेत्र के बल पर स्थायी तरक्की हासिल नहीं की जा सकती. इस के लिए विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देना जरूरी है.

भारत में गरीबी उन्मूलन पर काम हुआ है लेकिन आर्थिक असमानता को दूर करने के प्रयास नहीं हुए हैं. इस स्थिति में आर्थिक विकास की सही तसवीर पेश नहीं की जा सकती. भारतीय युवा पीढ़ी के लिए रोजगार सृजन जरूरी है और यही आर्थिक विकास को गति दे सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...