मेक्सिको में देह के धंधेबाजों के बीच फंसी एक महिला की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. 29 साल की इस महिला के मुताबिक, दस साल में उसके साथ 40,000 बार रेप हुआ. महिला का नाम अलेजैन्ड्रा रॉडीग्यूएज है. और महिलाएं इस तरह के लोगों से बच सकें, इसलिए खुद इस महिला ने अपनी आपबीती सुनाई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अलेजैन्ड्रा जब 19 की थी, तब उसे फ्रांसिस्को नाम के एक शख्स से प्यार हुआ था. महज आठ दिन में ही उसने शादी का प्रपोजल भी रख दिया. फिर अलेजैन्ड्रा को मेक्सिको के तेनानसिन्गो शहर अपने पेरेन्ट्स के साथ रहने के लिए भी मना लिया. पर यहां पहुंचते ही फ्रांसिस्को एकदम से बदल गया. उसने अलेजैन्ड्रा को देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया.

अलेजैन्ड्रा के मुताबिक, फ्रांसिस्को ने दस साल तक उसके शरीर की दलाली की. वह कहती है, "मुझे लगा वह मुझसे बहुत प्यार करता है. पर मैं उसके झांसे में आ गई. कुछ दिन बाद ही मुझे उसके फरेब का पता चल गया था. वह हर नई लड़की को फांसने के लिए उसका दिल जीतने की कोशिश करता था. तेनानसिन्गो में अलेजैन्ड्रा को ऐसे घर में रखा गया था, जहां चौबीसों घंटे उसकी कड़ी निगरानी की जाती थी. यहां से उसे करीब 16 किमी दूर प्यूब्ला इलाका ले जाया गया. जहां पहली बार होटल में 20 लोगों ने उसका रेप किया.

अलेजैन्ड्रा ने बताया, "मैं घबरा गई थी. भागने की कोशिश की, तो फ्रांसिस्को ने बहुत मारा-पीटा. फिर जबरदस्ती दूसरे क्लाइंट के साथ कमरे में भेज दिया. प्यूब्ला में मैं दो महीने रही. इस दौरान 1,200 से ज्यादा बार मेरा रेप हुआ." प्यूब्ला में उसे ट्रेनिंग दी गई कि कैसे पुरुषों को जाल में फांसकर उससे ज्यादा पैसे ऐंठा जाए.

फ्रांसिस्को, अलेजैन्ड्रा से दिन के 14 घंटे बतौर सेक्स वर्कर काम कराता था. वह हर क्लाइंट से 30 डॉलर चार्ज करता था. प्यूब्ला के बाद फ्रांसिस्को उसे अवैध तरीके से एरिजोना बॉर्डर होते हुए अमेरिका के जॉर्जिया ले गया. यहां उसने अलेजैन्ड्रा को अटलांटा शहर में एक घर में बंधक बनाकर रखा था.

इस घर में डोमनिकन रिपब्लिक की एक लड़की थी, जो कई बार भागने की नाकाम कोशिश कर चुकी थी. अलेजैन्ड्रा के मुताबिक, एक बार इस लड़की ने किसी क्लाइंट की नाक काट ली. गुस्से में फ्रांसिस्को ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

तीन साल बाद अलेजैन्ड्रा फ्रांसिस्को के बच्चे की मां बनी. उसे बच्चे के साथ मेक्सिको लौटने का मौका मिल गया. हालांकि, तेनानसिन्गो लौटने के बाद भी फ्रांसिस्को ने उसकी दलाली जारी रखी. आखिरकार, 10 साल नरक की जिंदगी बिताने के बाद अलेजैन्ड्रा उसके चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रही. लेकिन बच्चा अभी भी फ्रांसिस्को के कब्जे में है. उसने धमकी दे रखी है कि अगर अलेजैन्ड्रा कोई केस करती है, तो वह बच्चे को जान से मार देगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...