VIDEO : इस तरह बनाएं अपने होंठो को गुलाबी

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

टेलीकौम कंपनी रिलायंस जियो चुनिंदा यूजर्स को 10GB अतिरिक्त डाटा औफर कर रही है. यह एड-औन बेनिफिट 30 मार्च 2018 तक उपलब्ध होगा. यह जियो के प्राइम सब्सक्रिप्शन खत्म होने से एक दिन पहले की तारिख है. जियो के इस औफर के बाद आइडिया भी औफर लेकर आई है.

जियो की औफर डिटेल्स

जियो द्वारा दिए जा रहे इस अतिरिक्त डाटा का लाभ करंट प्लान खत्म होने के बाद भी उठाया जा सकता है. जियो समय-समय पर यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए औफर्स पेश करता रहता है. हाल ही में कंपनी ने 398 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करने पर 799 रुपये तक का कैशबैक औफर किया था. फिलहाल, अन्य टेलिकौम कंपनियों के प्लान की तुलना में जियो के सबसे सस्ते सस्ते प्लान हैं. उम्मीद है की कंपनी 30 मार्च के बाद प्राइम मेम्बरशिप के औफर भी पेश कर सकती है.

कंपनी 399 रुपये से अधिक का रिचार्ज करवाने पर 400 रुपये से अधिक का कैशबैक दे रही है. इसी के साथ कंपनी का पेटीएम, फ्रीरिचार्ज, मोबिक्विक आदि वौलेट्स के साथ टाई-अप भी है. इसमें अलग-अलग रिचार्ज पर अलग-अलग औफर मिल रहा है.

हालांकि, आपको बता दें, एक रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त 10GB डाटा कुछ यूजर्स को ही मिलेगा. इस अतिरिक्त डाटा को ग्राहक दुकान या कस्टमर केयर से हासिल नहीं कर सकते हैं. लेकिन, कुछ उपयोगकर्ताओं का कहना है कि उन्हें यह डाटा 1299 से टोल-फ्री कौल करके मिला है.

टेलिकौम कंपनियां दे रहीं अन्य औफर

आपको बता दें, जियो को टक्कर देने के लिए अन्य टेलिकौम कंपनियां अलग-अलग औफर लेकर आ रही हैं. स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के इरादे से भारती एयरटेल और वोडाफोन मिलकर सैमसंग के फोन पर कैशबैक औफर्स दे रही हैं. यह कैशबैक औफर सैमसंग गैलेक्सी की जे सीरीज डिवाइसेज पर उपलब्ध है. कैशबैक अधिकतम 1500 रुपये का होगा.

एयरटेल जिन स्मार्टफोन्स पर यह स्कीम दे रहा है उनमें गैलेक्सी जे2 (2017), गैलेक्सी जे5 प्राइम, गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे7 प्रो शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 6990 रुपये से 19900 रुपये के बीच में है. वहीं, इस औफर के तहत वोडाफोन जिन स्मार्टफोन पर कैशबैक देगा उनमें गैलेक्सी जे2प्रो जिसकी कीमत 8490 रुपये, गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट जिसकी कीमत 10490 रुपये और गैलेक्सी जे7 जिसकी कीमत 16900 रुपये है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...