VIDEO : बिजी वूमन के लिए हैं ये ईजी मेकअप टिप्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की पहचान बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी में रही है. मोहम्मद निसार से लेकर शोएब अख्तर तक ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े गेंदबाजों में अपना खौफ पैदा किया. इस फेहरिस्त में वसीम अकरम, वकार युनूस, इमरान खान ऐसे हैं नाम है, जिनके सामने बल्लेबाजी करते हुए बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी कांपने लगता था. अब भी अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर नजर डाली जाए तो आज भी पाकिस्तान की पहचान गेंदबाजों के लिए ही होती है.

बता दें कि अधिकारिक रूप से दर्ज की गई सबसे तेज गति से डाली गई गेंद की गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा (100.2 मीटर प्रति घंटा) थी और यह गेंद 2003 के क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान पकिस्तान के शोएब अख्तर के द्वारा डाली गई थी. इस गेंद पर खेलने वाले बल्लेबाज निक नाईट थे, जिन्होंने लेग साइड हिट किया था.

पर शोएब अख्तर, इमरान खान और वसीम अकरम ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है. वसीम अकरम, शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने देश के टैलेंट को पहचान कर उन्हें आगे भी लाना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह बच्चा गेंदबाजी करता नजर आ रहा है. इस बच्चे की गेंदबाजी इतनी शानदार है, जिसे देखकर खुद वसीम अकरम भी फिदा हो गए हैं.

फैजान रमजान नाम के एक टि्वटर यूजर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और रमीज राजा को टैग करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए फैजान ने लिखा है- मुझे अभी यह वीडियो मिला. नहीं जानता यह बच्चा कौन है, लेकिन इस बच्चे की शानदार गेंदबाजी पर आपके विचार जानना चाहता हूं.

फैजान के इस ट्वीट को सबसे पहले वसीम अकरम ने लाइक किया और उसके बाद इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- कहां है यह लड़का? हमारे देश की रगो में यह शानदार टैलेंट बसा हुआ है और हमारे पास ऐसा कोई प्लेटफौर्म नहीं है. जहां हम ऐसे बच्चों को खोज सकें. यह वक्त है कुछ करने का. इसके साथ ही उन्होंने एक हैशटैग भी दिया. #TheFutureOfCricketIsWithOurYouth.

गौरतलब है कि कुछ साल पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई प्रतिभाओं को खोजने के लिए एक तरीका ईजाद किया था. पीसीबी ने अपनी वेबसाइट के जरिए ऐसी प्रतिभाओं को खोजने की एक मुहिम भी चलाई थी. पीसीबी ने योजना बनाई थी कि वह एक वेबसाइट बनाएंगे जहां युवा क्रिकेटर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के वीडियो यहां अपलोड कर सकते थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...