कॉमेडी और मेन विलेन के  किरदार निभाते हुए जबरदस्त सफलता बटोरने के बाद मुरली शर्मा अब चरित्रों को प्रधानता देने लगे हैं. वह अब तक हिंदी की पचास के अलावा मराठी भाषा की सात, तमिल भाषा की पांच और तेलगू भाषा की बारह तथा एक मलयालम भाषा की फिल्म में अभिनय कर चुके हैं. मुरली शर्मा उन कलाकारों में से हैं, जिनका हिंदी, मराठी व तेलगू भाषा की बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा होना अनिवार्य शर्त हो गयी है. वह एकमात्र ऐसे कलाकार हैं, जिनकी हर माह कोई न कोई फिल्म रिलीज होती ही है.

ऐसा 2015 में भी हुआ था और अभी 2016 में भी हो रहा है. जी हां! इस बात को कबूल करते हुए मुरली शर्मा कहते हैं-‘‘मैं इस ढंग से फिल्में कर रहा हूं कि हर माह मेरी एक फिल्म रिलीज हो ही जाती है. 2015 के जनवरी माह में ‘बेबी’, फरवरी में ‘बदलापुर’, मार्च में ‘धर्मं संकट में’, जून में ‘एबीसीडी 2’ रिलीज हुई थी. इसी तरह इस साल यानी कि 2016 में जनवरी में प्रदर्शित फिल्म ‘वजीर’ और मराठी फिल्म ‘गुरू’ में था. अब फरवरी में ‘सनम तेरी कसम’ और तेलगू फिल्म ‘सावित्री’ में नजर आया. यानी कि दो माह में चार फिल्में रिलीज हुई. 4 मार्च को ‘जय गंगाजल’ रिलीज होगी. उसके बाद हर माह मेरी एक न एक फिल्म रिलीज होने वाली है.’’

प्रकाश झा निर्देशित फिल्म ‘‘जय गंगाजल’’ में मुरली षर्मा ने मुन्न मर्दानी का ‘गे’ किस्म का निगेटिव किरदार निभाया है. इस किरदार की चर्चा करते हुए मुरली शर्मा ने कहा-‘‘प्रकाश झा निर्देषित फिल्म ‘जय गंगाजल’ में मैंने मुन्ना मदार्नी का निगेटिव किरदार निभाया है. मेरा किरदार पूरी फिल्म में है. मुन्ना मर्दानी थोड़ा सा ‘औरतपना’ जैसा किरदार है. इसे देखकर लोगों को ‘महाभारत’के पात्र शिखंडी की याद आ सकती है. पर मेरी कोशिश रही है कि यह किरदार इस तरह से निभाउं कि कहीं से भी यह कैरीकेचर न लगे.

मुन्ना मर्दानी थोड़ा सा टेढ़ा है. स्थानीय गैंगस्टर या यूं कहें कि गुंडा है. स्थानीय विधायक बबलू पांडे (मानव कौल) का मुन्ना मर्दानी एकदम खास आदमी है. बबलू पांडे का छोटा भाई (निनाद कामत) है. मगर बबलू पांडे, मुन्ना मर्दानी को भी अपना भाई ही मानते हैं. बबलू पांडे की जान मुन्ना मर्दानी में ही अटकी रहती है. मुन्ना हमेशा बबलू पांडे के लिए जान देने को तैयार रहता है. जबकि उसके अंदर औरतपना का अंश है. उसकी चाल भी थोड़ी सी टेढ़ी है. इस किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती रही. क्योंकि यदि इसका एक सुर भी बढ़ जाता, तो किरदार बहुत गंदा व भद्दा लगता. तो मुझे सुर में ही रहना था.इस तरह का किरदार मैंने पहली बार निभाया है.’’

मुरली शर्मा की सबसे बड़ी खूबी यह है कि एक तरफ हर फिल्म में दर्शक उनके अभिनय को सराहते हैं, तो दूसरी तरफ हर फिल्मकार उनकी अभिनय क्षमता का इस कदर कायल है कि वह उन्हे बार बार अपनी फिल्मों का हिस्सा बनाता रहता है. मुरली शर्मा अब तक फिल्मकार रोहित शेट्टी के निर्देशन में छह फिल्में कर चुके हैं. जबकि प्रकाश झा के साथ भी उन्होने हैट्रिक लगा ली है. इस पर मुरली शर्मा कहते हैं-‘‘मैं सिर्फ अपने काम को ईमानदारी से करने में यकीन रखता हूं. रोहित शेट्टी के साथ सबसे अधिक फिल्में की हैं. ‘संडे’, ‘गोलमाल’, ‘गोलमाल थ्री’, ‘सिंघम’ की है. प्रभु देवा के साथ मेरी अच्छी बांडिंग हो गयी है. वह बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड इंसान है. उनके साथ ‘सिंह इज ब्लिंग’ करते हुए काफी मजा आया. मैं प्रकाश झा का शुक्रगुजार हूं कि वह अपनी लगभग हर फिल्म में मुझे अहम किरदार निभाने का अवसर देते हैं. मैं खुद को लक्की मानता हूं कि मुझे प्रकाश झा के साथ यह तीसरी फिल्म करने का मौका मिला. ग्यारह साल पहले मैने प्रकाश झा के निर्देशन में फिल्म ‘अपहरण’ की थी. उसके बाद ‘चक्रव्यूह’ की थी. अब ‘जय गंगाजल’ की है.’’

बालीवुड में चर्चाएं गर्म है कि मुरली शर्मा कई फिल्म निर्देशकों के लिए ‘‘लक्की मैस्कट’’ बने हुए हैं. जिसके चलते हर निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में रिपीट करता रहता है. पर मुरली शर्मा इसे निर्देशकों का अपने प्रति प्यार मानते है. वह कहते हैं-‘‘मुझे खुद नहीं पता कि ‘लक्की मैस्कट’ क्या होता है. मुझे तो लगता है कि यह फिल्मकारों का मुझ पर प्यार है. उन्हे लगता है कि उनकी फिल्म में मुरली शर्मा होगा, तो अच्छा लगेगा. यह उनका प्यार है. उन्हे लगता है कि मुरली अपना काम बेहतर तरीके से जानता है. अन्यथा बालीवुड में कलाकारों की कमी नही है.’’

फिल्म ‘‘जय गंगाजल’’ में प्रियंका चोपड़ा सहित हर कलाकार के साथ अभिनय  कर मुरली शर्मा उत्साहित हैं. वह कहते हैं- ‘‘लगभग सभी कलाकारों के साथ मेरे सीन हैं. पूरी फिल्म में हूं. इसलिए प्रियंका चोपड़ा, प्रकाश झा, मानव कौल व निनाद कामत के साथ मेरे काफी सीन है. इन सभी कलाकारों के साथ काम करते हुए मैने काफी इंज्वाय किया. सभी को पता है कि प्रकाश झा ने इस फिल्म को निर्देशित करने के साथ साथ एक भ्रष्ट पुलिस अफसर का किरदार भी निभाया है.’’

2016 में हर माह मुरली शर्मा की फिल्म रिलीज होने वाली है.इ सकी चर्चा करते हुए मुरली शर्मा कहते हैं-‘‘इसके बाद मेरी एक मराठी फिल्म के अलावा तीन तेलगू फिल्में मई माह में रिलीज होने वाली हैं. 4 मार्च से बहुत बड़े बैनर की हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाला हूं, जिसका जिक्र अभी नहीं कर सकता. जनवरी 2016 में प्रदर्शित मेरी तेलगू फिल्म सुपर डुपर हिट रही. अब मार्च, अप्रैल व मई इन तीनों माह में मेरी एक एक तेलगू फिल्म रिलीज होने वाली है.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...