अगर आप भी रिजर्व बैंक की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है. दरअसल, बात ये है कि रिजर्व बैंक के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट चल रही है, जो लोगों से उनकी बैंकिग डिटेल मांग रहे है. अगर कोई बैंकिग वेबसाइट आपके बैंक खाते की डिटेल मांगे तो न दें. रिजर्व बैंक ने इसके बारे में चेतावनी जारी करते हुए फर्जी वेबसाइट का यूआरएल भी शेयर किया है.

रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर जोस जे कट्टूर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने www.indiareserveban.org  यूआरएल से रिजर्व बैंक औफ इंडिया की फर्जी वेबसाइट बनाई हुई है. फर्जी वेबसाइट का ले आउट भी रिजर्व बैंक की ओरिजलनल वेबसाइट की तरह ही है. इसलिए यूजर थोड़ा ध्यान से यूआरएल चेक करें.

असली वेबसाइट के जैसी दिखती है फर्जी वेबसाइट

यह वेबसाइट एक दम आरबीआई की असली वेबसाइट के जैसी दिखती है. फर्जी वेबसाइट के होम पेज पर बैंक वेरीफिकेशन विद औनलाइन अकाउंट होल्‍डर्स नाम से सेक्शन बनाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कौलम बैंकिग कस्‍टमर की गोपनीय और पर्सनल डिटेल हासिल करने के लिए बनाया गया है. शीर्ष बैंक ने अपना असली यूआरएल भी शेयर किया है. यह है RBI का असली पता- https://www.rbi.org.in..

कोई बैंकिंग डिटेल मांगे तो न दें

भारतीय रिजर्व बैंक यह बात कई बार स्पष्ट कर चुका है कि वह कस्टमर के बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मांगता है. इसी बात पर आरबीआई दोबार ये कहा है कि वह किसी इंडीविजुअल से बैंक अकाउंट डिटेल, पासवर्ड जैसे जानकारियां कभी नहीं मांगता है. रिजर्व बैंक ने आम लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसी वेबसाइट को औनलाइन कोई जानकारी देना उनके लिए वित्‍तीय तौर पर नुकसानदेह हो सकता है. उनकी डिटेल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

मोबाइल एप के जरिए भी धोखाधड़ी

हाल ही में नकली वेबसाइट बनाकर क्रेडिट कार्ड ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ था. वहीं 2015 में एक ऐसा ऐप सामने आया था जो अकाउंट के बैलेंस की जानकारी देने का दावा करता था. इस ऐप पर आरबीआई का लोगो बना हुआ था और इसी लोगो के साथ लिखा हुआ था ‘औल बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर’. इस ऐप पर कुछ बैंको के कस्टमर केयर के नंबर की सूचीबद्ध किए गए थे. आरबीआई ने एक बार फिर से इसी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए चेतावनी दी है.

VIDEO : सर्दी के मौसम में ऐसे बनाएं जायकेदार पनीर तवा मसाला…नीचे देखिए ये वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...