सवाल
मैं 24 वर्षीय विवाहिता हूं. पति रोज सहवास करते हैं यहां तक कि माहवारी के दिनों में भी. मना करने पर लड़तेझगड़ते हैं, यों हमारे बीच कभी कोई विवाद नहीं होता. विवाह को 4 वर्ष हो चुके हैं. आज भी वे मुझ से बेहद प्यार करते हैं. मेरी हर छोटीबड़ी इच्छा का ध्यान रखते हैं. बस सैक्स को ले कर ही उन की अति समझ नहीं. मेरी सहेलियों के पति महीने में 2-4 बार या ज्यादा से ज्यादा 8-10 बार सहवास करते हैं. मैं जानना चाहती हूं कि कहीं मेरे पति सैक्स ऐडिक्ट तो नहीं हैं?

जवाब
यौनेच्छा व्यक्ति विशेष की इच्छा और क्षमता पर निर्भर करती है. इस के लिए दूसरों से तुलना करना खासकर इतनी निजी बात को सहेलियों से करना बचकानी हरकत है. आप के पति पूरी तरह से सामान्य हैं. इसलिए किसी प्रकार का पूर्वाग्रह न पालें. आप अभी जवान हैं. सैक्स के प्रति रुचि होना स्वाभाविक है. इसलिए पति को भरपूर सहयोग दे कर खुद भी आनंद उठाएं. यह न भूलें कि सैक्स सुखी दांपत्य की धुरी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...