इंटरनेट के जमाने में दिनभर आपकी उंगलिया फोन पर लगी रहती हैं. जिससे फोन की बैटरी तो डिस्चार्ज हो ही जाती है. ऐसे में अक्सर लोग अपना फोन यूएसबी केबल के जरिए चार्ज करते हैं. क्या आप भी उनमें से एक हैं?

आपको जानकर हैरानी होगी कि यूएसबी केबल से फोन चार्ज करना आपको बहुत महंगा पड़ सकता है. क्योंकि आजकल के स्मार्ट हैकर स्मार्टफोन को हैक करने में इस तकनीक का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं.

कुछ लोग अपने फोन पर हा जरूरी डेटा भी रखते हैं. लेकिन ऐसा करना खतरनाक है. कई चोर और हैकर्स ऐसे ही डिवाइस की तलाश में रहते हैं, ताकि वे आम लोगों की आर्थिक और निजी जानकारियां तक पहुंच कर उन्हें चुरा सकें. तो चलिए बिना देर किए जान लिजिए कि कैसे स्मार्टफोन को हैक होने से बचाया जा सकता है.

ऐसे बचाएं अपने स्मार्टफोन को

फोन को पासकोड से लौक करें

चार डिजिट के पासकोड का इस्तेमाल और साथ में सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर को एक्टिवेट करना अपने फोन को हैक होने से बचाने का बेहद ही सुरक्षित तरीका है. 6 डिजिट का पासकोड इस्तेमाल करने का पर उसका अनुमान लगा पाना 100 गुना और मुश्किल हो जाता है. लेटर और कैरेक्टर का इस्तेमाल करके इसे और मुश्किल बनाया जा सकता है. यह विकल्प एंड्रायड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध होते हैं.

इनक्रिप्शन का इस्तेमाल करें

अगर आप के पास आईफोन है तो आप का डाटा बहुत हद तक सुरक्षित है क्योंकि आईफोन के साथ अच्छी बात यह है कि इसमें डिफौल्ट में इनक्रिप्शन चलता है, इसका मतलब है कि फोन पर स्टोर किए गए डेटा को आप के अलावा किसी और के द्वारा निकाला नहीं जा सकता या फिर उसे दूसरे कंप्यूटर पर कोई और पढ़ नहीं सकता जब तक फोन को अनब्लौक नहीं किया जाए. अगर आप एंड्रायड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आपको सेटिंग्स में जाकर इसे एक्टिवेट करना होगा.

अगर बदकिस्मती से आप का मोबाइल चोरी हो जाये तो इसके जरिए आप फोन के डेटा को अपने कंप्यूटर के जरिए भी डिलीट कर सकते हैं.

डिवाइस फाइंडर सेटअप करें

यह ऐप आईफोन के साथ आता है, लेकिन आपको इसे अपने फोन खोने से पहले सेटअप करना होगा. आप एक्स्ट्रा फोल्डर में फाइंड आईफोन ऐप को खोज सकते हैं. एक्टिवेशन लौक के कारण कोई चोर आपके फोन को बेच नहीं पाएगा. इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल करने पर चोरी हुआ फोन इस्तेमाल करने योग्य भी नहीं रह जाता. क्योंकि ऐप्पल आईडी जाने बिना इसे फिर से एक्टिवेट नहीं किया जा सकता.

अगर ये सारे नुस्खे फेल हो जाएं, तो आप फोन के डेटा को अपने कंप्यूटर के जरिए भी डिलीट कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से सारा डेटा खो जाएगा.

बिल्कुल ऐसा ही विकल्प एंड्रायड फोन में तो नहीं है. लेकिन आप गूगल के एंड्रायड डिवाइस मैनेजर ऐप के साथ कई थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फोन का बैकअप बनाएं

अगर आप को मजबूरी में रिमोट सिस्टम से फोन का डेटा डिलीट करना पड़े तो फोन का बैकअप बनाते रहना एक अच्छी आदत साबित होगी. ऐसा करने से आप फोटो या फिर कोई महत्वपूर्ण डेटा नहीं खोएंगे.

हमेशा सौफ्टवेयर को अपडेट करें

सौफ्टवेयर अपडेट में हमेशा उन कमियों को दूर किया जाता है जिनका फायदा हैकर उठाकर आपके डिवाइस के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. इसलिए आपसे जब भी अपडेट के बारे में पूछा जाए तो उसे जरूर इंस्टाल करें.

अन्य उपाय

अपने डिवाइस को चार्ज करने के लिए केवल विश्वसनीय यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट्स और कंप्यूटर का उपयोग करें.

अपने मोबाइल फोन को पासवर्ड के साथ या किसी अन्य तरीके से फिंगरप्रिंट पहचान के रूप में सुरक्षित रखें, और चार्ज करते समय इसे अनलौक न करें.

किसी प्रकार के एंटीवायरस सौफ्टवेयर स्थापित करें, जो मालवेयर का पता लगाने में सक्षम है.

संभव हो तो फोन के चार्जर से ही फोन चार्ज करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...