सोलह वर्ष तक अभिनेता, निर्माता व निर्देशक फरहान अख्तर की जीवन संगिनी रहने के बाद फरहान अख्तर से इसी वर्ष की शुरुआत में तलाक लेकर अलग हो जाने वाली अधुना भबानी को अब नया जीवन साथी मिल गया है, ,जिसका नाम है- निकोलो मोरिया.
गोवा से जुड़े सूत्र दावा कर रहे हैं कि पिछले कुछ माह से हर माह एक सप्ताह के लिए अधुना भबानी गोवा में निकोलो मोरिया के साथ नजर आती रहती हैं. इस बार लोगों ने अधुना और निकोलो को एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर गोवा के समुद्री बीच पर अति प्रसन्न मुद्रा में घूमते हुए देखा. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि निकोलो मोरिया के रूप में अधुना ने अपने लिए नया जीवन साथी चुन लिया है. अब इनकी शादी की खबर कब आती है, इसका इंतजार रहेगा.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और