एक बार फिर ‘औस्कर’ अवार्ड में भारत को नाकामी ही हासिल हुई. भारतीय फिल्म उद्योग की तरफ से से औस्कर में विदेशी भाषा की फिल्म खंड में भारतीय प्रतिनिधि फिल्म के रूप में राज कुमार राव अभिनीत फिल्म ‘‘न्यूटन’’ को भेजा गया था. ‘न्यूटन’ की कहानी प्रजातंत्र में चुनाव को लेकर है. एक सरकारी मुलाजिम किस तरह नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र के एक गांव के लोगों से वोट डलवाता है, उसकी पूरी कथा है. मगर अफसोस ‘न्यूटन’ को विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में चुनी गई नौ फिल्मों में स्थान नहीं मिल पाया.

बहरहाल, विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में जिन 9 फिल्मों को चुना गया है, वह हैं-चिली की फिल्म ‘‘ए फैंटास्टिक वूमन’’, जर्मनी की ‘इन ड फेड’, हंगरी की ‘औन बौडी एंड सोल’, इजराइल की ‘फौक्सर्टाट’, लेबनान की ‘द इंसल्ट’, रूस की ‘लवलेस’, सेनेगल की ‘फेलिसिटी’, दक्षिण अफ्रीका की ‘द वाउंड’,स्वीडन की ‘एंड द स्क्वायर’. अब वोटिंग के आधार पर इन नौ फिल्मों में से ही कोई एक फिल्म 4 मार्च को डौल्बी थिएटर मे आयोजित समारोह में विजेता घोषित की जाएगी.

किसी फिल्म ने नही जीता औस्कर

यहां ये जानना जरूरी है कि भारत ने अब तक एक बार भी विदेशी भाषा कैटेगरी में कोई औस्कर नहीं जीता है. बीते साल तमिल फिल्म ‘विसारानाई’ को भी इस कैटेगरी में नामित किया गया था, लेकिन ये भी बहुत जल्द ही इस रेस से बाहर हो गई थी. इससे पहले ‘अपुर संसार’ (1959), ‘गाइड’ (1965), ‘सारांश (1984)’, ‘नायकन’ (1987), ‘परिंदा’ (1989), ‘अंजलि’ (1990), ‘हे राम’ (2000), ‘देवदास’ (2002), ‘हरिचन्द्रा फैक्ट्री’ (2008), ‘बर्फी’ (2012) और ‘कोर्ट’ (2015) को भी भारत की तरफ से औस्कर के लिए चुना गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...