मोहाली में रोहित शर्मा का बल्ला श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. बुधवार को हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने करियर का एक और ब्लौकबस्टर पारी खेली, रोहित ने 153 गेंदों में 208 रन बनाकर बड़ा रिकौर्ड अपने नाम कर लिया है.

श्रीलंका के सभी गेंदबाज रोहित की बल्लेबाजी के सामने बेबस नजर आ रहे थे. रोहित ने अपनी पारी में 153 गेंदों में 208 रन बनाए.

जब रोहित मैदान पर शिखर धवन के साथ बल्लेबाजी करने आए तो उस दौरान शिखर धवन के बल्ले से रन बरस रहे थे, धवन ने 67 गेंदों 68 रनों की पारी खेली. लेकिन धवन के आउट होते ही रोहित शर्मा ने जमकर शौट लगाने शुरू कर दिए.

रोहित ने 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर अपना शतक पूरा किया. रोहित का वनडे करियर में यह 16वां शतक था. बतौर कप्तान यह उनकी पहली सेंचुरी थी, इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने टौस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

वहीं श्रीलंका ने धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को सात विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. भारतीय टीम में चोटिल केदार जाधव के स्थान पर वौशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.

रोहित ने दूसरे वनडे में भारत की जीत के बाद कोच रवि शास्‍त्री से बातचीत में कहा, “क्रिकेटर के तौर पर यह साल मेरे लिये सर्वश्रेष्ठ रहा. मैं गेंद को बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं.” यह सलामी बल्लेबाज सीमित ओवरों की टीम का अहम सदस्य है लेकिन टेस्ट एकादश में अब भी उनकी जगह पक्की नहीं है लेकिन वह हमेशा यही सोचकर चलते हैं कि उन्हें प्रत्येक मैच खेलना है. रोहित ने कहा, “मैं खुद से कहता हूं कि अगर मौका मिलता है तो मुझे इसके लिये तैयार रहना होगा. पहले क्या हुआ उसका मुझे खेद नहीं है, भविष्य उज्ज्वल है. पिछले पांच छह महीनों में यही बात मेरे दिमाग में रही.”

रोहित ने कहा, “मैं टेस्ट मैचों के लिये तैयार रहना चाहता हूं, मैं जानता हूं कि हम कुछ अवसरों पर पांच गेंदबाजों तो कभी चार गेंदबाजों के साथ खेलते हैं और ऐसे संयोजन में कभी मुझे मौका मिल सकता है और कभी नहीं. मैं खुद को इस तरह से तैयार करता हूं कि मैं हर मैच में खेल रहा हूं.” रोहित ने कहा, “मैं अपनी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने की कोशिश कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि हर समय ऐसा नहीं होगा लेकिन जब ऐसा होता है तो मैं उसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं.”

शतक लगाने के बाद मिसेज रोहित शर्मा यानी की रितिका सजदेह बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने ताली बजाकर रोहित की पारी का सम्मान किया तो वहीं रोहित ने सभी के सामने फ्लाइंग किस देकर अपना प्यार जताया. बता दें कि 13 दिसंबर को रोहित शर्मा की मैरिज एनीवर्ससरी थी.

13 दिसंबर 2015 में उन्होंने रितिका सजदेह से शादी की थी, उन्होंने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर रितिका को एक शानदार गिफ्ट दिया है. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी करना चाहेगा. रोहित के लिए यह दिन और खास हो जाता है. 2015 में इसी दिन रितिका सजदेह से शादी की थी. दोनों ने 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी. ऐसे में रितिका के लिए रोहित इससे अच्छा कोई और गिफ्ट नहीं दे सकते थे.

13 दिसंबर 2015 में उन्होंने रितिका सजदेह से शादी की थी, उन्होंने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर रितिका को एक शानदार गिफ्ट दिया है. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी करना चाहेगा. रोहित के लिए यह दिन और खास हो जाता है. 2015 में इसी दिन रितिका सजदेह से शादी की थी. दोनों ने 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी. ऐसे में रितिका के लिए रोहित इससे अच्छा कोई और गिफ्ट नहीं दे सकते थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...