5 दिसंबर 1985 को जन्‍में भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर बल्‍लेबाज शिखर धवन आज 32 साल के हो गए. मैदान पर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के अलावा धवन अपने बिंदास अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

मैदान पर कैच लेने के बाद ताल ठोकने और शानदार बल्‍लेबाजी के बाद मूंछों को ताव देने की उनकी अदा वाकई निराली है.

मैदान के बाहर वह अपने ड्रेसिंग और हेयर स्टाइल के साथ हाथों पर बनवाए टैटू के कारण भी काफी लोकप्रिय हैं.

उनके इसी धाकड़ स्टाइल की वजह से लोग उन्हें टीम इंडिया का गब्‍बरकहते हैं. वैसे अगर शिखर को कम्‍पलीट इंटरटेनरका दर्जा दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा. जब वे लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्‍हें रोकना मुश्किल होता है.

बाएं हाथ के ओपनर बल्‍लेबाज शिखर धवन का बल्‍लेबाजी रिकार्ड काफी बेहतरीन है. चैंपियंस ट्रोफी 2017 और 2013 में सर्वाधिक रन बनाने का रेकार्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.

भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट डेब्यू शतक और सबसे तेज 3000 रन (बतौर भारतीय बल्लेबाज) का रेकार्ड भी उनके नाम दर्ज है. आइए जानते हैं शिखर धवन के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें.

शिखर धवन ने सीनियर स्‍तर पर पहला इंटरनेशनल मैच उन्‍होंने वर्ष 2010 में आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला. शिखर के लिए इस इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज करना काफी निराशाजनक रहा था. क्योंकि इस मैच में वह केवल दो गेंद खेल पाए और 0 के स्‍कोर पर आउट होकर पेवेलियन लौटना पड़ा. इस नाकामी से धवन टूटे नहीं और अपना संघर्ष जारी रखा.

अपने मेहनत और संघर्ष के बल पर एक बार फिर टीम इंडिया में स्‍थान बनाने में वह सफल रहें. जून 2011 में उन्‍हें वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्‍पेन में टी20 मैच खेलने का मौका मिला. यह मैच भी शिखर के लिए असफलता ही लेकर आया. टी20 मैच में 11 गेंद खेलने के बाद वे 5 रन बनाकर पेवेलियन लौटे.

इसके बाद शिखर ने किसी तरह से 2013 में भारतीय टेस्‍ट टीम में भी जगह बना ली. धवन ने इस मौके को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने लिए अंतिम चांस के रूप में लिया और ऐसी जबर्दस्‍त पारी खेली कि हर कहीं उनके नाम की धूम मच गई. मजबूत आस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मोहाली में हुए इस मैच में धवन ने वनडे की सी शैली में 174 गेंदों पर 187 रन जड़ दिए. हालांकि धवन दोहरा शतक नहीं बना सके लेकिन इस पारी के जरिये उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट में सितारे के आगाज का अहसास लोगों को जरूर करा दिया.

शिखर जूनियर वर्ल्‍डकप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. वर्ष 2004 के जूनियर (अंडर-19) वर्ल्‍डकप में वे टाप स्‍कोरर थे. उन्‍होंने इस वर्ल्‍डकप में 505 रन बनाए थे.

वर्ष 2017 में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी जिताने में शिखर धवन की बल्‍लेबाजी का अहम योगदान था. उन्‍होंने टूर्नामेंट में 338 रन बनाते हुए गोल्‍डन बैटजीता था.

आईपीएल में शिखर धवन डेक्‍कन चार्जर्स, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. सनराइजर्स की ओर से आस्‍ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ उन्‍होंने कई धमाकेदार पारियां खेलीं.

शिखर धवन दिल्‍ली टेस्‍ट के पहले तक 27 टेस्‍ट में 1924 रन (छह शतक) बना चुके हैं. 93 वनडे में उनके नाम पर 3870 रन और 28 टी20 मैच में 543 रन दर्ज हैं.

क्रिकेट से इतर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो धवन ने 2012 में दो बच्‍चों की मां आयशा मुखर्जी से शादी की थी. जो कि उनसे 10 साल बड़ी हैं.

आयशा को खेलों का काफी शौक है वे शौकिया रूप से बाक्सिंग भी करती थीं. आयशा आस्ट्रेलिया में रहती हैं. आयशा से उनका एक बेटा जोरावर है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...