स्टार प्लस के पौपुलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता के किरदार को निभाकर देश के हर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी के बारे में एक बुरी खबर वायरल हो रही है, जिसे सुनकर उनके लाखों करोड़ों फैंस आश्चर्य में पड़ जाएंगे. जंगल में जिस तरह से आग फैलती है ठीक उसी तरह से दिव्यांका के ‘ये है मोहब्बतें’ को छोड़ने की खबर हर तरफ फैल गई.
जैसे ही यह खबर दिव्यांका के शुभचिंतकों और उनके फैंस के पास पहुंची उन्होंने दिव्यांका को मैसेजेस करने शुरू कर दिये. अब यह खबर लगातार उड़ रही है कि शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर जल्द ही ‘ये है मोहब्बतें’ में कुछ नए चेहरे लाने वाली हैं. इसका मतलब है कि शो में रमन के प्यार का अंत होने वाला है
खबर में कहा जा रहा है कि शो में इशिता अपनी बेटी पीहू को गुंडों से छुड़ाने की कोशिश करेंगी और इस झगड़े में उनका मौत हो जाएगी.
दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर कहा कि,‘मुझे शो में मरते हुए दिखाया जाएगा. यह शो का एक शानदार ट्रैक है, इसलिए शो के लिए कुछ भी मंजूर है. इस शो ने मुझे काफी कुछ दिया है और मैं चाहती हूं कि आगे भी आप मुझे ऐसे ही प्यार दीजिए.’
इशिता की इस खबर पर प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि हां इशिता का कैरेक्टर अब शो में खत्म हो रहा है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है. कोई और होता तो हमेशा के लिये अलविदा कहने पर अपना गुस्सा जाहिर करता लेकिन दिव्यांका ने बिना कुछ कहे हमारी बात मान ली.
हालांकि जिस तरह से ये खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है उसे देखकर लगता है कि यह शो के प्रमोशन का बस एक हिस्सा है. पहला कारण तो ये है कि दिव्यांका की जबरदस्त फैन्स फालोविंग है जिसके बारे में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर भली भांति जानती हैं.
दूसरी वजह ये है कि ‘ये है मोहब्बतें’ पिछले काफी वक्त से टीआरपी की रेस में टाप 10 शोज की लिस्ट से भी बाहर था. अब पिछले 2 हफ्तों से ‘ये है मोहब्बतें’ ने टाप 5 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. दिव्यांका के शो छोड़ने से शो की टीआरपी पर भयंकर असर पड़ेगा जो एकता कभी नहीं चाहेंगी. लेकिन अगर एकता वाकई शो में ट्विस्ट लाने के लिए कुछ ऐसा करने वाली हैं तो यह उनके लिए काफी घाटे का सौदा हो सकता है.